Greater Noida News: राजधानी दिल्ली से निकट पश्चिमी यूपी की चका-चौंध का हिस्सा बनना ज्यादातर लोगों का सपना होता है। हालांकि, कभी-कभी अवसरों तो कभी आर्थिक तंगी के कारण लोग इन जगहों पर आशियाना नहीं खरीद पाते। ऐसे तमाम इच्छुक लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण शानदार अवसर लेकर आया है। प्राधिकरण ने इस क्रम में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में बने अपने बहुमंजिला आवासीय प्रोजेक्ट के तहत 90 रेडी टू मूव 2BHK फ्लैट्स की ई-नीलामी शुरू की है। जहां ये फ्लैट्स बने हैं वो इलाका नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ा है। दिल्ली-एनसीआर में रहकर करोड़ों की कमाई करने वालों के हिसाब से फ्लैट्स की कीमत में हिसाब में है जिसे जान वे खुशी से उछल सकते हैं।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़े इलाके में फ्लैट खरीदने का मौका!
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण उन तमाम लोगों के लिए फ्लैट्स खरीदने का मौका उपलब्ध करा रहा है जिनकी कमाई करोड़ों में है। प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में बने आवासीय प्रोजेक्ट के तहत फ्लैट्स की ई-नीलामी शुरू है।
Don’t miss this golden opportunity!#GNIDA announces a Residential Flats Scheme.
Scheme Code: BHS17/LOF-05
Registration Period:
📅 Start Date: 28-01-2026
📅 End Date: 18-02-2026
To apply, visit:https://t.co/LvfbyKpqQJhttps://t.co/pUEbno7AcN pic.twitter.com/7LtSfGIZ03— Greater Noida Industrial Development Authority (@OfficialGNIDA) January 29, 2026
ऐसे ग्राहक जो दिल्ली-एनसीआर में आशियाने की तलाश कर रहे हैं, वे 18 फरवरी 2026 से पहले पंजीकरण कर ई-निलामी का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी और डॉक्यूमेंट सबमिशन की 23 फरवरी है। यदि आप फ्लैट की तलाश में हैं तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट या एसबीआई के ई-टेंडर पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण जो फ्लैट दे रहा है उसकी सबसे खास बात है लोकेशन। ये फ्लैट्स सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में हैं जो इलाका चौड़ी सड़क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ता है। साथ ही यहां से दिल्ली, नोएडा और आगरा की कनेक्टिविटी भी है। ऐसे में यहां फ्लैट खरीद कर आप अपने सपने का आशियाना बना सकते हैं।
फ्लैट्स की कीमत जान खुशी से उछल जाएंगे!
दिल्ली-एनसीआर में रहकर मोटी कमाई करने वाले ऐसे लोग जो फ्लैट्स खरीदने को इच्छुक हैं। वे सभी ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से लॉन्च की गई स्कीम के अंतर्गत फ्लैट्स की कीमत जान खुशी से उछल उठेंगे। स्कीम के तहत प्राधिकरण कार्पेट एरिया 83.38 वर्ग मीटर और सुपर एरिया 104.70 वर्ग मीटर के फ्लैट की कीमत 73.23 लाख रुपये से 74.35 लाख रुपये के बीच है। ऐसे तमाम लोग जिनकी कमाई करोड़ों में है, वे अथॉरिटी की इस हाउसिंग स्कीम का लाभ उठाकर अपने सपने का आशियाना खरीद सकते हैं।
