Hardoi News: चर्चित जिला हरदोई से एक ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आया है जो सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है। वायरल खबर की मानें तो एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के घर बैठे रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर उसे तालिबानी सजा दे दी। पति ने अपने नुकीले दांत से पत्नी की नाक काट दी और अलग कर दिया। पति की क्रूरता से जुड़ी ये खबर अब हरदोई से निकलकर देश के विभिन्न हिस्सों में सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स Hardoi News को तेजी से शेयर करते हुए क्रूर पति की निंदा कर रहे हैं। कई ऐसे भी यूजर्स है जो महिला की प्रेम प्रसंग की निंदा करते हुए उसे दोषी करार दे रहे हैं और पति को जायज ठहरा रहे हैं। खबरों की मानें तो इस मामले में पुलिस की एंट्री भी हो गई है और आरोपी पर तहरीर दर्ज किया गया है।
मी के घर रंगे हाथ पकड़ी गई पत्नी, तो पति ने दांत से काट लिया नाक!
ये मामला अब अलग-अलग तर्क के सहारे दुनिया के सामने आ चुका है और छिपने-छिपाने को कुछ नहीं बचा। खबरों की मानें तो हरदोई के थाना हरियावा के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव के रहने वाले रामखेलावन की पत्नी पूजा देवी का उसी गांव के रहने वाले सुशील कुमार के साथ अवैध संबंध था। पूजा अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची थी कि तब तक रामखेलावन को भनक लग गई है और उसने सुशील के घर पहुंचकर अपनी पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर आनन-फानन में हाथापाई की नौबत आ गई और पति ने अपनी पत्नी का नाक काटकर अलग कर दिया। हरदोई से आया ये हैरतअंगेज मामला अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है और यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हरदोई पुलिस ने लिया हैरतअंगेज मामले का संज्ञान!
सुर्खियां बटोर रहे हैरतअंगेज मामले का संज्ञान हरदोई पुलिस ने लिया है। पुलिस की ओर से मारपीट की पुष्टि की गई है। क्षेत्राधिकारी हरियावां की ओर से जारी बाइट में स्पष्ट किया गया है कि आरोपी ने अपनी पत्नी को अवैध संबंध के शक में पीटा और उसकी नाक काट दी। फिलहाल अभियुक्त पर बीएनएस की धारा 116/25, 352/351(3)/118(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल से लखमऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।