Hindon Airport: वैष्णों देवी जानें वाले भक्तों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है, दरअसल अब गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है, अभी केवल इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट से ही जम्मू की फ्लाइट संचालित होती थी, लेकिन अब Hindon Airport से एयर इंडिया एक्सप्रेस 22 मार्च से जम्मू के लिए फ्लाइट संचालित करने जा रही है, जिससे वैष्णों देवी और आसपास घूमने वाले लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है, साथ ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों की भी यात्रा और आसान हो जाएगी।
Hindon Airport से शुरू होगी जम्मू की डायरेक्ट फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक अब जम्मू जानें वाले लोग आसानी से गाजियाबाद के Hindon Airport से फ्लाइट पकड़ सकेंगे। बताते चले कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होने जा रही है, जिसमे बड़ी संख्या में लोग कटरा स्थिति माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए जाते है, जिसमे करीब 3 से 4 दिन का समय लगता है, वहीं अब गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से डायरेक्ट फ्लाइट चलने के बाद लोग 1 दिन में ही दर्शन कर सकेंगे, जिससे समय की काफी बचत होगी। वहीं फ्लाइट का संचालन 22 मार्च से शुरू हो जाएगा, जिसका शनिवार को छोड़कर पूरे हफ्ते संचालन होगा।
हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होने वाली फ्लाइट की समय सारणी
प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक Hindon Airport से जम्मू की फ्लाइट सुबह 9.30 बजे से चलेगी और यह जम्मू 11:20 बजे पहुंचाएगी। अभी तक यह सुविधा केवल दिल्ली एयरपोर्ट से ही लोगों को मिल रही थी। वहीं अगर इसके वापसी की बात करें तो यह जम्मू से दोपहर 1 बजे चलेगी और दोपहर 2.30 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।
Hindon Airport से कई राज्यों के लिए फ्लाइट्स का संचालन शुरू
आपको बता दें कि जम्मू के अलावा Hindon Airport के कई राज्यों के लिए फ्लाइट का संचालन शुरू हो चुका है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की सेवाओं का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि इन फ्लाइटों के संचालन के बाद दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जानें की जरूरत नहीं होगी। वह लोग अब हिंडन एयरपोर्ट से डायरेक्ट फ्लाइट्स पकड़ सकेंगे।