Vishal Singh: चर्चाओं में रहने वाले सूचना विभाग की तस्वीर अब पूरी तरह बदल गई है। यहां तस्वीर बदलने से आशय विभाग में बढ़ी पारदर्शिता और काम-काज का आसान होना है। इसका प्रमुख कारण है सजह स्वभाव के धनी आईएएस विशाल सिंह का सूचना विभाग के निदेशक के रूप में कुर्सी संभालना।
विशाल सिंह ने सूचना विभाग का निदेशक बनने के बाद कई ऐसे काम किए हैं जिससे लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है। पत्रकारों के हितों की रक्षा करना हो, या इ-मीडिया पोर्टल लॉन्च कर काम-काज को आसान बनाना। इन सभी मामलों में विशाल सिंह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते और विभाग का कायाकल्प करते नजर आते हैं।
सूचना निदेशक Vishal Singh के नेतृत्व में बदली विभाग की तस्वीर
इसमें कोई दोराय नहीं कि विशाल सिंह के कुर्सी संभालने के बाद यूपी के सूचना विभाग की तस्वीर बदली है। सीएम योगी के बेहद खास माने जाने वाले आईएएस विशाल सिंह ने पत्रकारों के हितों की रक्षा करते हुए सूचना निदेशालय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पोर्टल का शुभारंभ किया था। इसकी मदद से इ-मीडिया को विभाग से जारी किए जाने वाले विज्ञापनों की जानकारी व रिलीज ऑर्डर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा सकेगा।
इससे जहां एक पारदर्शिता बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर जानकारी जुटाने के लिए लगने वाले समय की बचत होगी। ये प्रक्रिया पत्रकारों के काम-काज को आसान बना सकेगी। इससे इतर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेश विशाल सिंह ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि यूपी में पत्रकारों के हित से कोई समझौता नहीं होगा। पत्रकारों की समस्या के समाधान हेतु विभाग हरसंभव उनकी मदद करेगा। ये कुछ ऐसे कार्य हैं जो विशाल सिंह के कार्यकाल में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
लगातार खबरों में छाया सूचना विभाग
यूपी का सूचना विभाग विशाल सिंह के निदेशक बनने के बाद लगातार अपने प्रयासों से खबरों में छाया रहता है। शिशिर सिंह के बाद सूचना निदेशक बने विशाल सिंह ने पत्रकारों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए। निदेशक की जिम्मेदारी मिलने के बाद आईएएस विशाल सिंह ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया कि पत्रकारों की हर समस्या का समाधान होना चाहिए।
वहीं सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निदेशक विशाल सिंह खूब प्रयास करते नजर आते हैं। योगी सरकार की ओर से आयोजित होने वाले हर कार्यक्रम या मुहिम की जानकारी यूपी समेत देश-दुनिया के चप्पे-चप्पे में पहुंचने का श्रेय विशाल सिंह को ही जाता है।
