Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow Kanpur Expressway पर कब से शुरू होगी आवाजाही? UP में एक्सप्रेसवे...

Lucknow Kanpur Expressway पर कब से शुरू होगी आवाजाही? UP में एक्सप्रेसवे पर पहली बार मिलेंगी मेडिकल हब समेत ये सुविधाएं

Lucknow Kanpur Expressway: लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर जल्द ही वाहन दौड़ते हुए नजर आ सकते हैं। इस एक्सप्रेसवे पर पहली बार मेडिकल हब समेत कई सारी सुविधाएं मिलेंगी।

Lucknow Kanpur Expressway
Photo Credit: Google, Lucknow Kanpur Expressway की प्रतीकात्मक फोटो

Lucknow Kanpur Expressway: उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने का काम जारी है। ताकि यूपी वासियों को बेहतर रोड कनेक्टिविटी की सुविधा मिले। यूपी में बन रहे कई एक्सप्रेसवे में लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का नाम भी शामिल है। इंटरनेट पर काफी लोग What is The Status of Lucknow Kanpur Expressway? सर्च कर रहे हैं। साथ ही इस एक्सप्रेसवे पर पहली बार ऐसी कई सुविधाएं मिल सकती हैं, जो यूपी में किसी भी अन्य एक्सप्रेसवे पर नहीं मिलती हैं। इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों का संचालन कब से शुरू होगा, इसे लेकर भी इंटरनेट पर खोजबीन जारी है।

Lucknow Kanpur Expressway Expected Opening Date

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर अभी तक लगभग 90 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। बाकी का बचा हुआ कार्य लगभग 1 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की संभावित डेट 31 जुलाई 2025 है।

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर ट्रॉमा सेंटर की सुविधा

‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Lucknow Kanpur Expressway पर यात्रा करने वाले लोगों को पहली बार हाईटेक सुविधाएं दी जाएंगी। यूपी के किसी भी एक्सप्रेसवे पर पहली बार हेलीपैड से लैस ट्रॉमा सेंटर विकसित किया जा रहा है। इसमें लोगों को इमरजेंसी बेडों की सुविधा, डायग्नोस्टिक लैब और एक्सप्रेसवे के बीच में दो मेडिकल हब तैयार किए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रॉमा सेंटर को सड़क हादसे में घायलों को फौरन मदद पहुंचाने के मकसद से बनाया जा रहा है।

What is The Status of Lucknow Kanpur Expressway?

बता दें कि लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी के इंडस्ट्रियल हब कहे जाने वाले कानपुर को लखनऊ के साथ सीधा लिंक किया जा रहा है। Lucknow Kanpur Expressway लगभग 63 किलोमीटर लंबा है। इसमें 45 किलोमीटर का रास्ता ग्रीनफील्ड है और 18 किलोमीटर का मार्ग एलिवेटिड है। 8 लेन के इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से लोग 40 से 50 मिनट के भीतर दोनों शहरों के बीच की दूरी पूरी कर सकते हैं।

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर गति सीमा क्या है?

इंटरनेट पर काफी लोग लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर गति सीमा क्या है? खोज रहे हैं। कई हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे।

Where is the Start and End Point of Lucknow Kanpur Expressway?

वहीं, बहुत सारे लोग इंटरनेट पर लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का एंट्री और एग्जिट बिंदु कहां है? जानना चाहते हैं। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे लखनऊ में शहीद पथ से शुरू होकर कानपुर में गंगा ब्रिज के पास आज़ाद मार्ग चौक पर खत्म होता है। इस एक्सप्रेसवे पर नवाबगंज, बंथर, बानी, कांथा, तौरा, नेवरना और अमरसस अता से एंट्री और एग्जिट लिया जा सकता है।

Exit mobile version