Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: खुशखबरी! यूपी के इस जिले में चलेगी डबल डेकर बस,...

Lucknow News: खुशखबरी! यूपी के इस जिले में चलेगी डबल डेकर बस, पर्यटक उठा सकेंगे हेरिटेज टूर का पूरा लुत्फ; जानें क्या है LDA की खास योजना

Lucknow News: राजधानी में पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में लोग लखनऊ घूमने के लिए आते है।

0
Lucknow News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lucknow News: एलडीए यानि Lucknow Development Authority जल्द यूपी की राजधानी लखनऊ में जल्द डबल डेकर बस चलाने की योजना बना रही है। जिससे राजधानी में पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में लोग लखनऊ घूमने के लिए आते है। साथ ही व्यवसाय के तौर पर यह यूपी का काफी अहम जिला माना जाता है। इसी बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण में मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में जनपद में संचालित हेरिटेज परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमे कई योजनाओं पर मुहर लग गई। जिससे लखनऊवासियों का काफी लाभ होने की उम्मीद है।

यूपी के इस जिले में डबल डेकर बस चलने से पर्यटकों को होगा फायदा

मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के पारिजात सभागार में जनपद में संचालित हेरिटेज परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कई मुद्दों पर मुहर लगी। बैठक में उन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिनकी प्रगति धीमी है या जिन्हें अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता है।

बैठक में जल्द डबल डेकर बस के माध्यम से पर्यटकों को हेरिटेज टूर कराने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि दिन का भ्रमण लखनऊ दर्शन और रात की सैर शाम-ए-अवध कहलाएगी। यानि अब लखनऊ घूमने वाले डबल डेकर बस का लुत्फ सकेंगे, जो अपने आप में एक नई पहल माना जा रही है, साथ ही इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। ृ

Lucknow Development Authority की बैठक में कई अहम मुद्दों पर लगी मुहर

आपको बता दें कि Lucknow Development Authority की बैठक में अन्य हेरिटेज परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों को गति मिल सके। इसके अलावा योजना से संबंधित सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। विशेष रूप से पुनर्ग्रहण की प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द निपटाने पर जोर दिया जाये।

जिन भूखंडों पर स्ट्रक्चर, पेड़ अथवा अन्य निर्माण मौजूद हैं, उनके उचित मुआवजे के वितरण की प्रक्रिया को तेज किया जाये। जो भी मुआवजा वितरण शेष है, उसे शीघ्र निपटाने पर बल दिया जाये, ताकि प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो सके।

Exit mobile version