Modi Nagar News: मोदीनगर पंजाबी मंच एवं कृष्ण इन्वेस्ट बाजार के तत्वाधान में आज मोदीनगर में एक भंडारे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए मंच के संरक्षक राज ढींगरा जी ने कहा पंजाबी समाज हमेशा सर्व समाज की भलाई के लिए अग्रसर रहता है और पंजाबी मंच की स्थापना इन्हीं उद्देश्यों को लेकर की गई है. हमारा उद्देश्य जन-जन तक पहुंचना और उनकी सेवाओं के लिए नई योजनाएं बनाकर उसको इंप्लीमेंट करना है.
हजारों लोग मोदीनगर में कृष्णा इन्वेस्टर बाजार से जुड़कर अपने जीवन को अच्छे ढंग से व्यतीत कर रहे हैं
कृष्ण इन्वेस्टर बाजार के डायरेक्टर और पंजाबी मंच के संयोजक ललित अरोड़ा जी ने कहा की कृष्णा इनवेस्टर बाजार मोदीनगर में पिछले 13 वर्षों से सेवा का कार्य कर रहा है . मोदीनगर में हमारे संस्थान के मैनेजर एवं पूरी टीम लोगों को सही ढंग से इंश्योरेंस उपलब्ध कराने एवं सही फाइनेंशियल गाइडलाइंस देने में लगातार प्रयासरत रहते हैं .आज हजारों लोग मोदीनगर में कृष्णा इन्वेस्टर बाजार से जुड़कर अपने जीवन को अच्छे ढंग से व्यतीत कर रहे हैं. अब हम पंजाबी मंच के साथ जुड़कर और अधिक सामाजिक कार्यों में योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं.
मंच के अध्यक्ष राजकुमार खुराना जी ने बताया की मंच शहर को और अधिक अच्छा बनाने एवं शहर के निवासियों के लिए कई नई योजनाओं पर कार्य कर रहा है. मंच का उद्देश्य निरंतर सामाजिक कार्यों में जुटे रहना समाज को आगे बढ़ाने के लिए जो भी कार्यों की आवश्यकता हो उनमें बढ़-चढ़कर भाग लेना है.
महिला पंजाबी समाज से सीमा अरोड़ा, वंदना अरोड़ा, दिव्यांशा अरोरा, कविता अरोरा, साक्षी अरोरा आदि उपस्थित थे
इस अवसर पर मंच के महासचिव सुनील चावला, जेपी भूटानी, सचिव संजीव अरोड़ा रमेश नारंग, विजय खुराना, विपिन कुमार वर्मा, संजीव शर्मा मनोज कुमार, गौरव चौहान आशीष शर्मा, आशीष गोयल विजेंद्र गुप्ता, आलोक जैन दुष्यंत शर्मा, अनिल मित्तल, पत्रकार अयूब खान, अनिल वशिष्ठ, राकेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार, श्याम ढींगरा नितिन जैन, लवी ग्रोवर विजय, अरोड़ा शिवम कोहली, सतीश अरोड़ा कृष्णा अरोड़ा, एन के ग्रोवर, महिला पंजाबी समाज से सीमा अरोड़ा, वंदना अरोड़ा, दिव्यांशा अरोरा, कविता अरोरा, साक्षी अरोरा आदि उपस्थित थे
सभी आगंतुकों का संस्था के महासचिव सुनील चावला एवं सचिव संजीव चौधरी जी ने धन्यवाद कर आभार प्रकट किया.
