Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida International Airport खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को लगेगा झटका!...

Noida International Airport खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को लगेगा झटका! Air India ने उठाया हैरान करने वाला कदम, जानें अपडेट

Noida International Airport: अगर आप जेवर एयरपोर्ट स्टार्ट होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको झटका लग सकता है। Air India ने हैरान करने वाला कदम उठाया है।

Noida International Airport
Photo Credit: Google

Noida International Airport: देश की राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों का बोझ कम हो। इसके लिए एनसीआर में एक आलीशान इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का काम जोरो-शोरो से चल रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने का इंतजार समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में लोगों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच Jewar Airport को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। एयरलाइन सेक्टर की मशहूर कंपनी Air India ने लोगों को बड़ा झटका दिया है। Air India जेवर एयरपोर्ट पर अपनी उड़ानों का संचालन नहीं करेगी।

Noida International Airport पर एयर इंडिया ने दिया झटका

‘The Hindu Businessline’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश की फेमस एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया फिलहाल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की सर्विस नहीं देगी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एयर इंडिया पूरी तरह दिल्ली से अपनी फ्लाइट संचालन जारी रखेगी। वहीं, इसका साधारण ब्रांड एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली के अलावा नोएडा के Jewar Airport और हिंडन एयरपोर्ट से भी फ्लाइट की सेवाएं देगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया दिल्ली में अपने यातायात वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करेगी। जून में नोएडा में जेवर एयरपोर्ट खुलने के बाद से वहां से उड़ानें शुरू नहीं करेगी। फिलहाल एयर इंडिया का ध्यान नए रूट खोलकर और शेड्यूल में बदलाव करके अपने दिल्ली हब पर ट्रैफिक बढ़ाने पर है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट

वहीं, इससे पहले पिछले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 15 से 31 मई के बीच Noida International Airport पर डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हो सकता है। साथ ही Jewar Airport पर इंटरनेशनल उड़ानों का संचालन 15 जून से स्टार्ट हो सकता है। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि जेवर एयरपोर्ट को अभी तक एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिला है। मगर डीजीसीए की तरफ से अप्रैल के अंत तक लाइसेंस देने की संभावना है। ताकि मई महीने से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा सके। फिलहाल इस बाबत कुछ भी अंतिम नहीं हुआ है।

Exit mobile version