Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida News: ऑफिस जाने वाले लोगों को भीड़ के नहीं खाने पड़ेंगे...

Noida News: ऑफिस जाने वाले लोगों को भीड़ के नहीं खाने पड़ेंगे धक्के ! इन दो मेट्रो स्टेशन के बीच बना स्काई वॉक, खासियत जानकर लेंगे राहत की सांस

Noida News: नोएडा सेक्टर 51 और 52 मेट्रो स्टेशन के बीज स्काई वॉक बनकर तैयार हो गया है। इसका संचालन बहुत जल्द शुरु होने वाला है। यात्रियों को अब इंटरचेंज करने के लिए नीचे उतरने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Noida News
Noida News: Picture Credit: Google संभावित फोटो

Noida News: दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी नोएडा सेक्टर 51 और सेक्टर 52 के आर-पार जाने में होती है। अगर आप भी इन दो सेक्टरों की तरफ यात्रा करते हैं तो यकीन मानिए ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि इन्हें जोड़ने वाला स्काई वॉक बनकर तैयार हो गया है। खबरों की मानें तो इसे 15 जनवरी 2026 के आस-पास खोला जा सकता है।

Noida News: नोएडा सेक्टर 51 और 52 को जोड़ेगा स्काईवॉक

शीशे से बने इस बेहद खूबसूरत स्काई वॉक की अभी टेस्टिंग चल रही है। जैसे ही ये बनकर पूरा हो जाएगा वैसे ही यात्रियों को इन दो सेक्टरों पर मेट्रो से उतरने के बाद पैदल नहीं चलना पड़ेगा। वो स्काई वॉक के जरिए बहुत ही कम समय में इन दो सेक्टरों के बीच आना और जाना कर सकेंगे। दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले सेक्टर 51 और सेक्टर 52 के बीच बनने वाला स्काई वॉक 450 मीटर लंबा बनाया गया है। इसकी चौड़ीई 6 मीटर तक है। जिसके कारण कई सारे लोग एक साथ इंटरचेंज कर सकेंगे। ये स्काईवॉक पूरी तरह से एसी से लैस होगा।

ब्लू लाइन और एक्वा लाइन जाने वाले मेट्रो यात्रियों को होगा फायदा

आपको बता दें, दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले ये दोनों सेक्टर सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा ट्रैवल करने वाले लोगों को देंगे। आपको बता दें, पहले नोएडा सेक्टर 51 और 52 की तरफ जाने वाले लोगों को मेट्रे से नीचे उतरने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें, नोएडा सेक्टर 52 की तरफ ब्लू लाइन जाती है। जबकि 51 की तरफ एक्वा लाइन जाती है। ये लाइन नोएडा को ग्रेटर नोएडा को जोड़ती है। इस लाइन पर 21 मेट्रो स्टेशन आते हैं। 51 और 52 सेक्टर के बीच इंटरचेंज करने वालों के लिए ये स्काईवॉक एक बहुत ही बड़ी राहत की सांस है।

Exit mobile version