PM Modi Varanasi Visit: पवित्र श्रावण मास में पीएम मोदी अपने 51वें दौरे पर काशी पहुंच गए हैं। सुबह 10:25 पर उनका विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा है, जहां से वो सेवापुरी के गांव बनौली जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी विजीट पर किसानों के साथ स्थानीय लोगों को भी खास तोहफा देंगे। जहां एक ओर करोड़ों किसानों के खाते में सम्मान निधि का पैसा पहुंचेगा। वहीं वाराणसी-भदोही फोरलेन का लोकार्पण कर प्रधानमंत्री स्थानीय लोगों को भी खास सौगात देंगे। PM Modi Varanasi Visit को लेकर बाबा विश्वनाथ की नगरी अलर्ट पर है। खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनके स्वागत के लिए काशी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में रक्षाबंधन से ठीक पहले यूपी की जनता बड़ी सौगात हासिल करेगी।
रक्षाबंधन से पहले काशी से सैंकड़ो करोड़ की सौगात भेंट करेंगे PM Modi
अगले सप्ताह 9 अगस्त को पवित्र सावन माह की समाप्ति के साथ मनाए जाने वाले रक्षाबंधन से ठीक पहले वाराणसी और भदोही के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। PM Modi Varanasi Visit के दौरान आज 35 किलोमीटर लंबी वाराणसी-भदोही फोरलेन चौड़ीकरण परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इससे इतर प्रधानमंत्री आज ही राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे। ये दोनों ऐसी परियोजनाएं हैं जो स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती हैं और उनके लिए अवसरों के तमाम नए द्वार खुल सकते हैं।
पीएम मोदी वाराणसी विजीट के दौरान ही महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, होमी भाभा कैंसर अस्पताल, दुर्गाकुंड का जीर्णोद्धार व अन्य कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी की जनता को दिए जाने वाले उपहार की कुल लागत 2183.45 करोड़ रुपए बताई गई है जिसमें कुल 52 परियोजनाओं शामिल हैं जिनका उद्घाटन और शिलान्यास होगा।
किसानों के खाते में जारी की जाएगी सम्मान निधि की राशि
पीएम मोदी का ये 51वां काशी का दौरा बेहद खास है। आज ही प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ की धरती से देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे। PM Modi Varanasi Visit के दौरान इस सौगात के साथ करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपए की धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी वाराणसी विजीट के दौरान ही दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित कर उन्हें भी तोहफा देंगे। अंतत: सभी कार्यक्रम को संपन्न कर प्रधानमंत्री का विशेष विमान दोपहर 1:25 बजे बाबतपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा।