Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Shamli Gorakhpur Expressway से 3 राज्यों में बेहतर होगी कनेक्टिविटी! बरेली, रामपुर...

Shamli Gorakhpur Expressway से 3 राज्यों में बेहतर होगी कनेक्टिविटी! बरेली, रामपुर सहित इतने जिलों की चमक सकती है तकदीर

Shamli Gorakhpur Expressway: शामली गोरखपुर एक्सप्रेसवे से 3 राज्यों में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकती है। इसके साथ ही बरेली, रामपुर सहित इतने सारे जिलों में विकास देखने को मिल सकता है।

Shamli Gorakhpur Expressway
Photo Credit: Google, Shamli Gorakhpur Expressway की प्रतीकात्मक फोटो

Shamli Gorakhpur Expressway: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के सड़क ढांचे को लगातार मजबूत बना रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार कई एक्सप्रेसवे बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसी बीच एक खास जानकारी सामने आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, शामली गोरखपुर एक्सप्रेसवे को लेकर सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी के लोगों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही यह एक्सप्रेसवे यूपी के अलावा अन्य 2 राज्यों में भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान कर सकता है।

Shamli Gorakhpur Expressway से 3 राज्यों को होगा फायदा

खबरों के मुताबिक, शामली गोरखपुर एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा के कई जिलों को लाभ होने की संभावना है। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे यूपी के शामली से शुरू होकर पूर्वी यूपी के गोरखपुर तक जाएगा। तकरीबन 700 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के जरिए 22 जिले आपस में लिंक हो जाएंगे। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा हैर कि यह एक्सप्रेसवे यूपी के बरेली से सीधे नैनिताल जाएगा। ऐसे में इस लिंक के जरिए उत्तराखंड जाने वालों को काफी आसानी हो सकती है। वहीं, शामली में यह एक्सप्रेसवे शामली अंबाला एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट हो सकता है। इससे हरियाणा के कई जिलों तक पहुंचना काफी सुगम हो जाएगा। यही वजह है कि यूपी सरकार इस एक्सप्रेसवे पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर सकती है।

शामली गोरखपुर एक्सप्रेसवे से संवर सकती है इन जिलों की किस्मत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Shamli Gorakhpur Expressway से कई जिलों को लाभ होने की उम्मीद है। यह एक्सप्रेसवे लगभग 22 जिलों से निकलेगा। इनमें संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बदायूं, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, मुरादाबाद, संभल, बरेली, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फनगर, शामली और गोरखपुर शामिल है।

शामली गोरखपुर एक्सप्रेसवे बनने के बाद इन जिलों में जमीन के दाम तेजी से आसमान की ओर बढ़ सकते हैं। इसके साथ कई फैक्ट्रियां और व्यापार एक्सप्रेसवे के करीब आ सकते हैं। ऐसे में निवेश आने की भी संभावना है। ऐसे में इन जिलों में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ आर्थिक उन्नति भी देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी तक इस एक्सप्रेसवे की कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं है।

Exit mobile version