शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP Traffic Challan: लाखों वाहन चालकों को योगी सरकार की बड़ी राहत,...

UP Traffic Challan: लाखों वाहन चालकों को योगी सरकार की बड़ी राहत, निरस्त किए 5 साल पुराने चालान

Date:

Related stories

UP Traffic Challan: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्या के लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है। ये राहत उन चालकों के लिए है जिन लोगों ने काफी समय से अपना चालान नहीं भरा है। दरअसल, प्रदेश सरकार ने प्राइवेट और कॉमर्शियल वाहन चालकों के सारे पूराने चालान निरस्त कर दिए हैं। सरकार के इस फैसले से उन वाहन चालकों ने राहत की सांस ली होगी, जिनका चालान पिछले काफी समय से पेंडिग था।

निरस्त किए 5 साल पुराने चालान

सरकार का ये कदम इसलिए बड़ा बताया जा रहा है क्योंकि सरकार ने एक-दो नहीं, बल्कि तीन सालों के चालान निरस्त किए हैं। सरकार के फैसले के मुताबिक 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर काटे गए सभी चालान निरस्त कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं चालान से संबंधित कोर्ट में चल रहे मामलों को भी निरस्त करने के आदेश जारी किए गए है।

विभाग के पोर्टल से डिलीट होंगे चालान

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि चालान से संबंधित कोर्ट में चल रहे मामलों की लिस्ट मांगी गई है। जल्द ही इन मामलों को विभाग के पोर्टल से हट दिया जाएगा। परिवहन विभाग के आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि सरकार ने पुराने लंबित पड़े चालानों को निरस्त करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सभी परिवहन अधिकारियों के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही पुराने चालान विभाग के पोर्टल से डिलीट कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest में नया मोड़, पुलिस के साथ बृजभूषण के घर पहुंची महिला पहलवान, क्या समझौते की हो रही है कोशिश ?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories