Dehradun News: उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला, बिजली, सड़क और ट्रैफिक जैसी समस्याओं के समाधान के लिए ली जाएगी एआई की मदद; जानें कैसे बदलेगी सूरत

Dehradun News: उत्तराखंड सरकार एआई की मदद से देहरादून में बिजली, सड़क और ट्रैफिक समेत कई दिक्कतों को दूर करने की कोशिश करेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत होगी।

Dehradun News: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अब निजी कंपनियों के अलावा सरकारी काम में भी इस्तेमाल हो रहा है। ‘Hindustan’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार ने एआई से सहायता मांगी है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार प्रदेश में बिजली, सड़क और ट्रैफिक समेत कई अन्य दिक्कतों को सुलझाने में एआई की सहायता लेगी। इससे राज्य के लोगों की उनकी समस्याओं से जल्दी राहत मिलने की संभावना है। भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार देहरादून में इसे सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस्तेमाल में लाएगी।

Dehradun News: उत्तराखंड सरकार ने ली एआई की मदद

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की सरकार ने राज्य के विकास को नई रफ्तार प्रदान करने के लिए एआई की सहायता लेने का निर्णय लिया है। ऐसे में एआई पावर्ड निगरानी सिस्टम को लागू किया जाएगा। साथ ही लोगों को बेहतर सुविधाएं और बुनियादी ढांचा को मजबूत करने की दिशा में पायलट कदम मानाजा रहा है। एआई और आधुनिक कैमरों के जरिए कई तरह की परेशानी को समाप्त किया जाएगा। अगर यह प्रयोग सफल रहता है, तो धामी सरकार इसे उत्तराखंड के अन्य शहरों में भी शुरू कर सकती है।

देहरादून में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुई एआई योजना

बताया जा रहा है कि देहरादून के कुछ खास इलाकों में इस पायलट प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा। एआई पावर्ड कैमरों के जरिए देहरादून की सड़कों पर गंदगी, साइन बोर्ड, सड़क, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, अवैध पार्किंग समेत कई अन्य समस्याओं को समझा जाएगा। ताकि शहर में बुनियादी ढांचे को बेहतर करने में मदद हो। देहरादून में इस प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए कई गाड़ियों पर विशेष तरह के कैमरे लगाए जाएंगे। इसके बाद फोटो का एनालिसिस किया जाएगा। साथ ही एकत्रित किए गए डेटा का भी विश्लेषण किया जाएगा। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को दिक्कतों को सुधारने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

 

Exit mobile version