Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand Budget 2023: गैरसैंण में होगी CM Dhami कैबिनेट की बैठक, जानें...

Uttarakhand Budget 2023: गैरसैंण में होगी CM Dhami कैबिनेट की बैठक, जानें बजटसत्र में किन मुद्दों पर रहेगी नजर

0

Uttarakhand Budget 2023: उत्तराखंड की सीएम धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक गैरसैंण के विधानसभा भवन में 13 मार्च को आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में साल 2023-24 के बजट सत्र के प्रस्तावित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद ही 15 मार्च को राज्य बजट 2023 सदन में पेश किया जाएगा। इस बैठक से तुरंत पहले सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। जिसके मुताबिक ही सदन में सरकार विपक्ष के साथ मुद्दोें पर चर्चा करेगी। उससे पहले सीएम धामी सरकार मुद्दों को लेकर अपनी सभी तैयारियों को कैबिनेट मंत्रियों के साथ अंतिम रुप देना चाहती है। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य कैबिनेट बीआरसी-सीआरसी में भर्तियों के आउटसोर्स के साथ ही विधायक निधि को सालाना आधार पर बढ़ाने के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा कर सकता है।

जानें किन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

इस बैठक में मंत्रियों की तरफ से विधायक निधि में जीएसटी को लेकर हुए बदलाव पर चर्चा हो सकती है। विधायकों की तरफ से कहा जा रहा है कि इस मद से किए कार्यों पर जीएसटी काटे जाने के कारण विकास कार्यों पर असर पड़ रहा है। इसलिए राज्य  सरकार को चाहिए कि वर्तमान विधायक निधि 3.75 करोड़ सालाना की राशि बढ़ाकर 5 करोड़ कर दी जाए। इसके साथ ही इस बैठक में बीआरसी-सीआरसी में आउटसोर्सिंग से भर्तियों के प्रस्ताव पर कोई फैसला हो सकता है। इसके साथ-साथ सीएम सौर स्वरोजगार नीति में संशोधन, नई आबकारी नीति के साथ क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन, औद्यौगिक इलाकों में सेल्फ सर्टिफिकेशन नीति, मोबाइल टॉवर नीति तथा सैन्य अधिकारियों को टैक्स छूट के कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट में राज्य सरकार गैरसैंण के विकास पर भी बड़े फैसले ले सकती है।

ये भी पढ़ें: CM Dhami ने आखिर क्यों दिया अपनी ही पुलिस को 7 दिनों का अल्टीमेटम, जानिए क्या है पूरा

15 मार्च को होगा बजटसत्र 2023 पेश

13 मार्च को धामी सरकार का बजटसत्र 2023 शुरु होगा। जिसकी पहली कैबिनेट बैठक गैरसैंण में शुरु होने जा रही है। इस बैठक के बाद ही वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल 15 मार्च को गैरसैंण विधानसभा में बजट 2023 को पेश करेंगे। वित्तमंत्री ने बजट पूर्व एक वार्ता में संकेत देते हुए कहा कि इस बजट के माध्यम से राज्य के सभी वर्गों का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam Case: Lalu Yadav की बढ़ी मुश्किलें, अब तेजस्वी के पास पहुंची CBI

Exit mobile version