Home ख़ास खबरें Vande Bharat Train: छठ पर बिहार जाना हुआ आसान, इस तारीख से...

Vande Bharat Train: छठ पर बिहार जाना हुआ आसान, इस तारीख से दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन; टाइमिंग जान झूम उठेंगे यात्री

Vande Bharat Train: यात्रियों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी देते हुए दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

Vande Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Train: बिहार जाने के लिए अगर आपका भी टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बड़ी संख्या में ऐसे लोग है, जिनका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है, और छठ पूजा में बिहार जाने की सोच रहे है। ऐसे यात्रियों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी देते हुए दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। बता दें कि ऐसे ही पिछली बार भी एक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है इस ट्रेन से जुड़ी सभी अहम जानकारी।

इस तारीख से दौडे़गी दिल्ली-पटना स्पेशल Vande Bharat Train

छठ के मौके पर दिल्ली से पटना के बीच एक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन का संचालन 11 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। ट्रेन नंबर 02254, 12 अक्टूबर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पटना के बीच चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02253 पटना से दिल्ली के बीच 11 अक्टूबर से चलेगी। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 1000 किलोमीटर की दूरी करीब 13 घंटे में पूरा करेगी। हालांकि यह ट्रेन पूरी तरह से चेयर कार होगी। यानि यात्रियों को दिल्ली से पटना का सफर बैठ कर ही करना होगा। इस ट्रेन में सबसे अच्छी बात यह है कि इस ट्रेन में खाना मिलेगा।

क्या होगी दिल्ली- पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग और रूट

अगर दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग और रूट की बात करें तो यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 08:35 मिनट पर रवाना होगी, और उसी दिन रात को 09:30 मिनट पर पटना पहुंचेगी। यानि अगर किसी के पास टाइम नहीं है तो वह छठ पूजा से एक दिल्ली पहले भी पटना पहुंच सकेगा। इसके अलावा अगर रूट की बात करें तो यह ट्रेन 6 स्टेशनों पर रूकेगी, जो अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, बक्सर, आरा होते हुए पटना पहुंचेगी।

दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेनों की लिस्ट

अगर आप पटना से दिल्ली जानें की सोच रहे है, और किसी प्रीमियम ट्रेन की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है, हम आपको बताने जा रहे है कुछ प्रीमियम ट्रेनों के बारे में जो कम समय में दिल्ली से पटना पहुंचती है।

  • ट्रेन नंबर (12310), पटना तेज राजधानी जो दिल्ली से शाम को 5:10 मिनट पर चलती है और अगले दिन सुबह 4:40 पर पटना पहुंचती है।
  • ट्रेन नंबर (12424) डिब्रूगढ़ राजधानी जो नई दिल्ली से 4:20 मिनट पर चलेगी और पाटलीपुत्र स्टेशन सुबह 4:05 मिनट पर पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर ( 12236) मधुपुर हमसफर 5:20 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और सुबह 5:10 मिनट पर

गौरतलब है कि छठ पूजा के समय बड़ी संख्या में लोग अपने घर, गांव का रूख करते है।

Exit mobile version