PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए संचालित हो रही चर्चित योजना पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का सभी को इंतजार है। करोड़ों की संख्या में किसान अपनी अगली किस्त का इंतजार करते हुए सभी आवश्यक अपडेट ले रहे हैं। इसी बीच दिवाली पर्व से पहले किसानों को तोहफा मिलने से जुड़ी खबर भी खूब प्रसारित हुई।
दावा किया गया कि दिवाली से पहले किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं सामने आई है। ऐसे में फिलहाल ये कहा जा सकता है कि दिवाली से पूर्व केन्द्र सरकार किसानों को सम्मान निधि की 21वीं किस्त नहीं जारी करेगी।
क्या किसानों को मिलेगी PM Kisan Samman Nidhi की 21वीं किस्त?
अब तक के समीकरण के मुताबिक इस सवाल का जवाब ना के रूप में मिला है। खबर लिखे जाने तक केन्द्र सरकार के कृषि विभाग की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके साथ ही अब इतना समय भी नहीं बचा है कि ये कहा जा सके कि सरकार दिवाली से पहले किसानों के खाते में 21वीं किस्त जारी करेगी।
ऐसे में फिलहाल ये लग रहा है कि दिवाली से पूर्व किसानों को पीएम किसान निधि के रूप में मिलने वाला तोहफा नहीं मिलेगा। केन्द्र सरकार त्योहारी सत्र के बाद कहीं योजना बनाकर किसानों को तोहफा देने का काम करे।
पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफिर किए जाएंगे 2000 रुपए
मालूम हो कि केन्द्र सरकार देश भर के करोड़ों पात्र किसानों के खाते में 6000 रुपए सलाना की आर्थिक मदद देती है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को ये रकम उपलब्ध कराई जाती है। सरकार प्रत्येक 4 महीने पर 2000 रुपए की 3 किस्त जारी कर किसानों को सशक्त करने का काम करती है।
इसी क्रम में किसानों को अब तक कुल 20 किस्त प्राप्त हो चुके हैं। अब इंतजार है 21वीं किस्त का जो किसानों को दिवाली के बाद कभी भी उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके तहत सभी पात्र किसान एक बार 2000 रुपए की आर्थिक मदद पाकर अपनी खेती-बाड़ी को दुरुस्त करने की दिशा में काम करेंगे।