Home ख़ास खबरें मारपीट की घटना के बाद बिगड़ी BJP नेता Manish Kashyap की तबीयत!...

मारपीट की घटना के बाद बिगड़ी BJP नेता Manish Kashyap की तबीयत! गंभीर हालत में हॉस्पिटल में हुए भर्ती; जानें घटनाक्रम की पूरी डिटेल

चर्चित नेता मनीष कश्यप से जुड़े प्रकरण में ताजा अपडेट ये है कि उनका स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है और वे अस्पताल में भर्ती हुए है। दरअसल, मनीष कश्यप के साथ PMCH में मारपीट हुई थी जिसके बाद मामले ने तुल पकड़ा और चर्चा का विषय बना।

0
Picture Credit: Manish Kashyap Facebook Account (हॉस्पिटल में भर्ती मनीष कश्यप)

Manish Kashyap: पीटाई, थाना-पुलिस और फिर आरोप-प्रत्यारोप के दौर समाप्त होने के बाद यूट्यूबर व बीजेपी नेता मनीष कश्यप के मामले में ताजा अपडेट आ गया है। खबर मिली है कि बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए मनीष कश्यप को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बिहार से आने वाले इस चर्चित यूट्यूबर के चेहरे पर लगा ऑक्सीजन मास्क उनकी हालत बताने के लिए काफी है। दरअसल, बीते शाम Manish Kashyap के साथ पटना में मारपीट होने की खबर सामने आई थी। BJP नेता के चेहरे पर कुछ घाव भी नजर आए थे जिसके बाद उन्होंने PMCH के बाहर निकलकर कुछ डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस पूरे घटनाक्रम ने इस कदर चर्चा बटोरा था कि मामला देखते ही देखते सोशल मीडिया से लेकर गूगल तक पर ट्रेंडिंग टर्म बन गया।

गंभीर हालत में हॉस्पिटल में हुए भर्ती यूट्यूबर एवं BJP नेता Manish Kashyap!

इसकी जानकारी मनीष कश्यप की टीम ने दी है। मनीष कश्यप के आधिकारिक फेसबुक हैंडल से ये जानकारी साझा की गई है। यूट्यूबर के हैंडल से लिखा गया है कि “मनीष कश्यप जी अस्पताल में भर्ती हैं। आप सभी उनके लिए भगवान से प्रार्थना कीजिए कि वे शीघ्र स्वस्थ्य होकर आपके बीच लौटें।” इस तस्वीर में Manish Kashyap बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क के साथ BJP नेता के हाथों में कैनुला भी लगा हुआ है जिसके सहारे दवाईयां नसों के माध्यम से अंदर जाती हैं। इस फेसबुक पोस्ट के बाद मनीष कश्यप के समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

PMCH में जूनिअर डॉक्टरों द्वारा मनीष कश्यप की पीटाई का आरोप

बीते शाम की बात है जब एकाएक बिहार के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप की पीटाई से जुड़ा प्रकरण सामने आया। FirstBiharJharkhand के हैंडल से जारी वीडियो के मुताबिक पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में डॉक्टरों ने मनीष कश्यप को पीट दिया। किसी बात को लेकर यूट्यूबर व डॉक्टरों में बहस हो गई थी। डॉक्टर यहीं नहीं रुके, उन्होंने Manish Kashyap को करीब 3 घंटे तक एक ही कमरे में बंद कर रखा था। इसके बाद इस BJP नेता ने माफी मांगी और बाहर आ सके। PMCH के बाहर आकर मनीष कश्यप ने कुछ डॉक्टरों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, मनीष कश्पय की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version