Home धर्म Ganesh Chaturthi 2023: कुछ ऐसी दिखती है दुनियां की सबसे महंगी बप्पा...

Ganesh Chaturthi 2023: कुछ ऐसी दिखती है दुनियां की सबसे महंगी बप्पा की प्रतिमा, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

इस बार गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार 19 सितंबर को मनाया जाने वाला है, इस दिन बप्पा की मूर्ती की स्थापना की जाती है. मार्केट में सस्ती से लेकर महंगी हर तरह की प्रतिमाएं मौजूद हैं ऐसे में आज आपको भगवान गणेश जी की सबसे मंहगी प्रतिमा के बारे में बताने जा रहे हैं-

0
Ganesh Chaturthi 2023
Ganesh Chaturthi 2023

Ganesh Chaturthi 2023: इन दिनों गणेश उत्सव के लिए हर जगह धूम देखने को मिल रही हैं, मंदिर से लेकर बाजारों तक हर जगह बप्पा के भक्त उनके लिए शॉपिंग करने के लिए निकल रहे हैं. इस बार गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार 19 सितंबर को मनाया जाने वाला है, इस दिन बप्पा की मूर्ती की स्थापना की जाती है. मार्केट में सस्ती से लेकर महंगी हर तरह की प्रतिमाएं मौजूद हैं ऐसे में आज आपको भगवान गणेश जी की सबसे मंहगी प्रतिमाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी कीमत के चलते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है.

इतनी छोटी है सबसे महंगी मूर्ति

वैसे तो मान्यताओं के अनुसार गणपति का वास हर जगह होता है और इस बीच उनकी सबसे महंगी मूर्ती की बात करें तो मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह सूरत के पांडव परिवार में मौजूद गणेश जी की डायमंड की प्रतिमा हैं. साइज में महज लगभग 2.44 सेंटीमीटर होने के बावजूद इसकी कीमत करोड़ो में है. बता दें कि इसे अनकट डायमंड से बनाया गया है, जिसकी कीमत तकरीबन 500 करोड़ रूपये है. राजेश भाई के लिए इस मूर्ती के लिए इसका कोई मोल नहीं है यह अनमोल है.

सोने की मूर्तियां हैं इतनी महंगी

वहीं कुछ दूसरी बप्पा की प्रतिमाओं की बात करें तो बता दें कि साल 2013 में 3.5 किलो सोने की मूर्ती रांका ज्वैलर्स बना चुके हैं. इसी को गिनीज बुक ऑफ बर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह दी गई है, इसके साथ लाल बागचा राजा जैसी दिखने वाली मूर्ती को 400 ग्राम सोने का इस्तेमाल करके बनाया गया है इसे ज्वैलर्स ने अपने आउटलेट में रखा हुआ है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमाराYouTube Channel ‘DNP INDIA’को अभी subscribe करें। आप हमेंFACEBOOKINSTAGRAMऔरTWITTERपर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version