Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Maha Kumbh 2025: फायर फाइटिंग रोबोट से लेकर ATV वाहनों तक, किसी...

Maha Kumbh 2025: फायर फाइटिंग रोबोट से लेकर ATV वाहनों तक, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए यह है योगी सरकार की खास तैयरियां; जानें डिटेल

Maha Kumbh 2025: किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए महाकुंभ 2025 के लिए कई आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

0
Maha Kumbh 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Maha Kumbh 2025: आध्यात्म में रूचि रखने वालों के लिए जल्द यूपी के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 का आगाज होने जा रहा है। बता दें कि इस महाकुंभ के लिए विश्व स्तर पर तैयारियां की गई है। जिसमे सभी प्रकार के सुरक्षा कारणों को भी ध्यान में रखा गया है। बता दें कि किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए इस Maha Kumbh 2025 रोबोट से लेकर कई आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। गौरतलब है कि लाखों की संख्या में भक्तों के प्रयागराज यानि महाकुंभ में आने की उम्मीद है।

Maha Kumbh 2025 शामिल किए गए फायर फाइटिंग रोबोट और ATV वाहन

गौरतलब है कि Prayagraj में लगने वाले महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए रहने से लेकर खाने पीने तक सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी किए गए है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटा जा सकें। एडीजी फायर पदमा चौहान ने

इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन ने जनशक्ति में वृद्धि की गई है और त्वरित प्रतिक्रिया वाहन तैनात किए गए हैं, ऑल-टेरेन वाहन (एटीवी) जो किसी भी प्रकार के भूभाग चल सकते हैं। अग्निशमन रोबोट और अग्नि धुंध बाइकों को तैनात किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली बार किसी आयोजन में फायर फाइटिंग रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

महाकुंभ 2025 में तैनात किए गए फायर फाइटिंग नाव

इन सब आधुनिक उपकरणों के अलावा फायर फाइटिंग नाव को भी तैनात किया गया है। बता दें कि इस सप्ताह नें सभी नाव को तैनात कर लिया गया है। वहीं किसी कारण से आग लग जाती है तो आग बुझाने के लिए नावें नदी के पानी का उपयोग करेंगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं की मदद के लिए कई हजार सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सकें।

Maha Kumbh 2025 को लेकर रेलवे की है खास तैयारियां

Maha Kumbh 2025 के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु Parayagraj में लगने वाले महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। इसी को देखते हुए रेलवे कर्मचारी सिर्फ हरे रंग की जैकेट पहनकर ही रेलवे में तैनात नहीं होंगे। बल्कि तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए प्लेटफार्मों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी मौजूद रहेंगे। जिससे भक्तों को टिकट बुकिंग समेत अन्य बुकिंग संबंधित कार्यों के लिए और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें।

Exit mobile version