Career In Automobile Mobile: सभी लोगों की ख्वाहिश होती है कि बड़े होकर एक अच्छी कार खरीदें। मगर शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो कार बनाने के सपने देखता होगा। आपको बता दें, कार की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ रोजगार के क्षेत्र में भी कार बनाने वाले लोगों की मांग बढ़ रही है। इसलिए आप भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के बारे में सोच सकते हैं। इससे आपको दुनिया की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। इससे आप अपने भविष्य को और भी बेहतर बना सकते हैं। इन क्षेत्रों में नौकरी करके लोगों की जिंदगी और भी खूबसूरत हो सकती है। तो आइए विस्तार से जानते हैं ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करने के लिए कौन से कोर्स में लें एडमिशन।
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग देगा सुनहरा मौका
अक्सर बच्चों की ख्वाहिश इंजीनियर बनने की होती है। मगर इसमें भी कई अलग अलग स्पेशलाइजेशन हैं। जिसमे कई बच्चे कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते हैं तो कुछ मैकेनिकल और सिविल की ओर जाते हैं। वहीं कुछ बच्चे ऑटोमोबाइल स्पेशलाइजेशन चुनते हैं। इस कोर्स में आपको कार के विषय में गहराई से बताया जाता है। इसके साथ-साथ कार बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स का कॉलेज से भी ऑटोमोबाइल कंपनी में प्लेसमेंट किया जाता है। जिस भी स्टूडेंट को इस क्षेत्र में रुचि है उनके लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सबसे बेहतर ऑप्शन है। इसके बाद आप इसी विषय से मास्टर डिग्री भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल
ITI कोर्स भी है बेहतर ऑप्शन
आईटीआई करके भी आपको ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी मिल सकती है। ये काफी बेस्ट ऑप्शन माना गया है। आईटीआई करने वाले स्टूडेंट्स को भी ऑटोमोबाइल कंपनी में बेहतर मौका मिलता है। कई सारी ऐसी कंपनी है जो जूनियर इंजीनियर के लिए आईटीआई के स्टूडेंट्स को चुनते हैं और बेहतर पैकेज भी ऑफर करते हैं।
कार डिजाइनिंग कोर्स कर बनाएं करियर
कई सारे ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जो कार डिजाइनिंग कोर्स का ऑप्शन देते हैं। इसके अलावा बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में भी इस कोर्स को करवाया जाता है। इस कोर्स में आपको कार डिजाइन करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा कार से जुड़ी सभी चीजों को पढ़ाया जाएगा। इससे आप आसानी से दुनिया की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी कर सकते हैं। इससे आपको सैलरी भी काफी अच्छी मिलेगी। इसके अलावा आप कार से जुड़ी कई चीजों को बेहतरीन ढंग से जान सकेंगे। इस कोर्स से आप डिप्लोमा भी कर सकते हैं। इसके अलावा बैचलर और मास्टर डिग्री का भी बेस्ट ऑप्शन है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।