CUET UG Result 2025: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2025 का परिणाम जल्द ही जारी कर सकती है। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने नतीजे को चेक करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 का परिणाम जारी नहीं किया है। जून के आखिर सप्ताह तक नतीजा आने की संभावना है।
CUET UG Result 2025: 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार
आपको बता दें कि साल 2025-26 शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा के दौरान कुछ केंद्रों पर मामूली तकनीकी समस्याएं देखने को मिली। मगर परीक्षा सभी दिशा-निर्देशों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़े पैमाने पर सुचारू रूप से आयोजित की गई। अब उम्मीदवार CUET UG Result 2025 की राह ताक रहे हैं।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
अगर आप भी CUET UG Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं, तो आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज खुलने के बाद आपको रिजल्ट पर क्लिक करना है।
- ऐसा करने के बाद एक नया पेज सामने आ जाएगा।
- इसके बाद लॉगइन डिटेल, पासवर्ड और एप्लिकेशन नंबर आदि दर्ज करना होगा।
- ऐसा करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार का परिणाम सामने आ जाएगा।
- ऐसा करने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
भविष्य को ध्यान में रखकर उम्मीदवार को अपना स्कोरकार्ड प्रिंट करवा लेना चाहिए। इससे उम्मीदवार का काफी काम आसान हो सकता है।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 के आधार पर मिलेगा उम्मीदवारों को प्रवेश
मालूम हो कि सीयूईटी यूजी 2025 एग्जाम 3 जून 2025 को वर्ल्ड के 300 शहरों में खत्म हुई थी। इस परीक्षा को इंडिया की सबसे बड़ी अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 के रिजल्ट के आधार पर ही उम्मीदवार को केंद्रीय, राज्य, निजी, सरकारी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता है। यही वजह है कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।