DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स स्पॉट राउंड द्वारा दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए ये सुनहरा अवसर है। बता दें, डीयू के द्वारा पहले राउंड की प्रवेश सूची के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो जारी कर दी गई है। इस रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 20 नवंबर से की गई है। इसकी अंतिम तिथि 22 नवंबर तय की गई है। इसमें जितने भी उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं वो सभी ऑफिशियल वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवंटन सूची विश्वविद्यालय द्वारा 23 नवंबर को जारी की जाएगी।
इन तारीखों का रखें ध्यान
इस रजिस्ट्रेशन के बाद जितने भी उम्मीदवारों की सूची निकाली जाएगी। उन सभी को 24 और 25 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक सीटों को स्वीकार करना होगा। इसके बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर जाएगी। इस दाखिला में 27 नवंबर 2022 को एडमिशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि तय की गई है।
अब नहीं दी जाएगी छात्रों को अनुमति
इस बार छात्रों के पास दाखिला का अंतिम मौका है। बता दें, डीयू द्वारा एडमिशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर निर्धारित की गई है। इसमें यूनिवर्सिटी के बयान में बताया गया है था कि स्पॉट एडमिशन के द्वारा जितने भी छात्र हैं उन्हें अपनी सीट अपग्रेड या सीट वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की सीट लॉक कर दी जाने वाली है। इसे अब बदलने की अनुमति छात्रों को नहीं दी जाएगी।
Also Read: Neurological Disorder: न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से बनती है यह गंभीर बीमारियां, जानें इसके लक्षण
डीन का बयान
डीयू की डीन का एक बयान सामने आया है। इसमें इन्होंने बताया है कि इस वर्ष 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने अपना प्रवेश वापस ले लिया है। इस वर्ष 14 हजार से अधिक सीट डीयू में खाली है। ये सभी सीट स्पॉट राउंड के द्वारा भरा जाने वाला है। अभी तक इस सीजन में 59,401 स्टूडेंट्स को दाखिला दे दिया गया है। इसके बाद 14 हजार सीटें खाली भी है। अब स्पॉट आवंटन द्वार में सभी सीटों को भरा जाने वाला है।
Also Read: CBSE Date Sheet 2023: जल्दी जारी होगी 10वीं और 12वीं की डेटशीट, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।