FMGE Result 2026: एनबीईएमएस एफएमजीई रिजल्ट कब होगा जारी? तारीख जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

FMGE Result 2026: एफएमजीई रिजल्ट 2026 जारी होने के बाद जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल घोषित किए जाएंगे, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए एनबीईएमएस की ओर से आमंत्रित किया जाएगा। एनबीईएमएस एफएमजीई परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

FMGE Result 2026: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। यह जानकारी उन सभी के चेहरों पर मुस्कान ला देगी, जिन्होंने नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज़ द्वारा आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा दिया था। एनबीईएमएस की ओर से 17 फरवरी को एफएमजीई रिजल्ट 2026 जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का प्रयोग करके नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज़ की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

FMGE Result 2026: एनबीईएमएस एफएमजीई परिणाम जांचने का तरीका

मालूम हो कि एफएमजीई रिजल्ट 2026 जारी होने के बाद जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल घोषित किए जाएंगे उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए एनबीईएमएस की ओर से आमंत्रित किया जाएगा। एनबीईएमएस एफएमजीई परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन को नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन उन भारतीय नागरिकों या भारत की प्रवासी नागरिकता के लिए आयोजित करता है, जो अपनी प्राइमरी मेडिकल क्वालिफिकेशन किसी गैर-भारतीय इंस्टीट्यूशन से पूरी करते हैं। इसके अलावा भारत में प्रैक्टिस करना चाहते हैं। विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स को नेशनल मेडिकल कमीशन या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर करने से पहले यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

बता दें कि एनबीईएमएस एफएमजीई परीक्षा में अभ्यर्थी को 300 में से कम से कम 150 अंक लाने ज़रूरी हैं। एफएमजीई परीक्षा प्रश्न पेपर में 300 मल्टीपल-चॉइस सवाल होते हैं, जिन्हें दो सेशन में बांटा गया है। हर सेशन में 150 सवाल होते हैं और यह 150 मिनट का होता है। परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य माना जाता है। नीचे अभ्यर्थियों की सहायता के लिए एनबीईएमएस एफएमजीई नतीजे डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसकी मदद से अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकेंगे।

एफएमजीई रिजल्ट 2026: कैसे करें डाउनलोड?

  • सबसे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज़ की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध उम्मीदवारों को ‘एग्जामिनेशन’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर दिख रहे ‘एनबीईएमएस एफएमजीई रिजल्ट 2026’ लिंक पर क्लिक करें।
  • एनबीईएमएस एफएमजीई रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर दिखेगी।
  • अंत में इसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।
Exit mobile version