Home एजुकेशन & करिअर अंग्रेजी में दक्ष करेगा GLA का नेचर ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज कोर्स

अंग्रेजी में दक्ष करेगा GLA का नेचर ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज कोर्स

0

GLA University: जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य विद्यार्थियों को अंग्रेजी में दक्ष बनाने के लिए विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों ने एमएचआरडी, एआइसीटीई और शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित स्वयं प्लेटफार्म के माध्यम से नए कोर्स की शुरूआत की है। इस कोर्स के माध्यम से 12वीं पास व बीए, बीकाॅम, बीएससी, बीटेक प्रोफेशनल कोर्सेज के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई निशुल्क कर सकते हैं।

अंग्रेजी में दक्ष करेगा जीएलए का नेचर ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज कोर्स


अंग्रेजी विषय में छात्रों एवं अन्य लोग जो भी अपनी पर्सनालिटी में डेवलपमेंट करना चाहते हैं, उनको शिक्षा देने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के अंग्रेजी विभाग की डाॅ. शिवा दुर्गा एवं डाॅ. विवेक मेहरोत्रा ने इंग्लिश कम्यूनिकेशन में ‘नेचर ऑफ लैंग्वेज‘ कोर्स को बेहतर तरीके से तैयार किया है, जो कि एमएचआरडी, एआइसीटीई और शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित यूजीसी से मान्यता प्राप्त स्वयं प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा।डाॅ. शिवा दुर्गा एवं डाॅ. विवेक मेहरोत्रा ने बताया कि अंग्रेजी के इस कोर्स की शुरूआत हो चुकी है। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को एवं अन्य लोगों को ‘ऑन लाइन कोर्सेस डाॅट स्वयं 2 डाॅट एसी डाॅट इन/सीईसी23 अंडर स्कोर एलजी जीरो वन प्रीव्यू‘ लिंक पर लाॅगिन करना होगा। लाॅगइन करने के बाद 25 जनवरी से 5 मार्च 2023 तक नेचर ऑफ लैंग्वेज कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को करने और परीक्षा देने के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट ‘ईएमआरसी-यूजीसी‘ के द्वारा प्रदान किया जायेगा। रोजगार हासिल करने व कहीं भी प्रवेश लेने के दौरान विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट के माध्यम से आसानी होगी।

ये भी पढ़ें: WINTER FASHION TIPS: सर्दियों में इन CAPS को पहनकर अपनी खूबसरती में लगाएं चार चांद, सर्द हवाएं भी नहीं करेंगी परेशान

छात्रों को वीडियो से मिलेगा ज्ञान


प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा अब हर दिन जीएलए विश्वविद्यालयके प्रोफेसर कुछ नया कर रहे हैं। अपने विद्यार्थियों को दक्ष बनाने के लिए अलावा विश्वविद्यालय अन्य विद्यार्थियों के लिए कार्य कर रहा है। इसी वजह से ऐसे ऑनलाइन कोर्स की शुरूआत वर्ष 2019 में की गई थी। इस कोर्स का 10 हजार से अधिक विद्यार्थी अब तक लाभ उठा चुके हैं। इनमें से सैकड़ों विद्यार्थियों को कोर्स सर्टिफिकेट और इंग्लिश एजुकेशन से बेहतर रोजगार भी हासिल हुआ है।उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी अब तक 1500 से अधिक विद्यार्थी नेचर ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज कोर्स को करने के लिए आवेदन कर चुके हैं। प्रो. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘नेचर ऑफ लैंग्वेज‘ कोर्स की बेहतर शुरूआत पर ही गत वर्ष यूजीसी के द्वारा डाॅ. शिवा दुर्गा को बेस्ट नेशनल काॅर्डिनेटर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।किसी भी छात्र को स्वयं की वेबसाइट पर कोर्स की वीडियो को सुनकर और देखकर अंग्रेजी के कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। यही नहीं इसके माध्यम से विद्यार्थियों को आगे कैसे बढें और कैसे पढ़े की भी जानकारी प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें: CAREER TIPS: करना है सभी सपनों को साकार तो बनाएं एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में करियर, खूब कमा सकेंगे पैसे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version