Home ख़ास खबरें IBPS SO Prelims Result 2025: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट हुआ जारी,...

IBPS SO Prelims Result 2025: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट हुआ जारी, एक क्लिक में यहां देखें स्कोरकार्ड

IBPS SO Prelims Result 2025: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट 17 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिए गए हैं। आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर 2025 तय की गई है।

IBPS SO Prelims Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
IBPS SO Prelims Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

IBPS SO Prelims Result 2025: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजों का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। यह खबर उन सभी उम्मीदवारों के चेहरों पर मुस्कान ला देगी जिन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा आयोजित स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2025 दी थी। इस भर्ती परीक्षा के नतीजे 17 अक्टूबर, 2025 को जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

IBPS SO Prelims Result 2025: कैसे करें चेक

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर “आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
  • लॉगिन प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अंत में स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें।

आईबीपीएस एसओ मेन्स परीक्षा कब है?

मालूम हो कि इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा आयोजित स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अब मेंस एग्जाम देनी होगी। ध्यान दें कि आईबीपीएस मुख्य परीक्षा 9 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के संयुक्त अंकों के साथ-साथ पात्रता मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,007 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा। वहीं, स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर 2025 तय की गई है। जिसको लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा की गई है। आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक बेवसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढे़ं: Bihar Assembly Election 2025: ‘पीएम की मां को अपशब्द कहना पड़ा भारी’, जाले से नौशाद की जगह अब ऋषि मिश्रा, कांग्रेस के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव

Exit mobile version