Home एजुकेशन & करिअर JEECUP Counselling 2025: UPJEE पॉलिटेक्निक 2025 दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट...

JEECUP Counselling 2025: UPJEE पॉलिटेक्निक 2025 दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी! कैसे करें चेक, देखें डिटेल्स

JEECUP Counselling 2025: जेईईसीयूपी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए अभ्यर्थियों को विकल्प भरने की प्रक्रिया 11 जुलाई तक दी गई थी। यह अवधि खत्म होने के ठीक दो दिन बाद UPJEE पॉलिटेक्निक 2025 दूसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिए गए है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश जॉइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

JEECUP Counselling 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
JEECUP Counselling 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

JEECUP Counselling 2025: उत्तर प्रदेश जॉइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन को लेकर बड़ी खबरे सामने आई है। UPJEE पॉलिटेक्निक 2025 दूसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। अब से कुछ देर पहले ही जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल उत्तर प्रदेश ने इसके नतीजे जारी किए हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी JEECUP काउंसलिंग के दूसरे राउंड में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकेंगे।

JEECUP Counselling 2025 कैसे करें चेक?

आपको बता दें कि जेईईसीयूपी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए अभ्यर्थियों को विकल्प भरने की प्रक्रिया 11 जुलाई तक दी गई थी। यह अवधि खत्म होने के ठीक दो दिन बाद UPJEE पॉलिटेक्निक 2025 दूसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिए गए है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों में खुशी देखने को मिल रही है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश जॉइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

JEECUP Counselling 2025 दस्तावेज सत्यापन कब तक

मालूम हो कि UPJEE पॉलिटेक्निक 2025 दूसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट से संबंधित कुछ बातें को विशेष तौर पर अभ्यर्थियों को ध्यान रखना जरुरी है। इनमें सबसे पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित काउंसलिंग शेड्यूल को ध्यान पूर्वक पढ़ें। इनमें यह याद रखें कि काउंसलिंग शेड्यूल में बताया गया है कि अभ्यर्थी 13 जुलाई से 15 जुलाई के बीच अपनी आवंटित सीटों को फ्रीज या फ्लोट कर सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थी विलंब नहीं करें। वे शीघ्र सिक्योरिटी और काउंसलिंग फीस ऑनलाइन सबमिट कर आगामी प्रकिया में हिस्सा ले लें। जानकारी के लिए बता दें कि दस्तावेज सत्यापन का कार्य इसी महीने 14 से 16 जुलाई तक डिस्ट्रिक्ट हेल्प सेंटर्स में किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट जून 2025 का रिजल्ट कब आएगा? सबसे पहले किस लिंक पर कर सकेंगे चेक, फाइनल अपडेट देखें

Exit mobile version