Home ख़ास खबरें LIC AAO Result 2025: एलआईसी एएओ रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स से करें...

LIC AAO Result 2025: एलआईसी एएओ रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स से करें तुरंत डाउनलोड

LIC AAO Result 2025: एलआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। कुल 7760 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं। वे 8 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली दूसरे चरण (मुख्य परीक्षा) में शामिल होंगे।

LIC AAO Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
LIC AAO Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

LIC AAO Result 2025: एलआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 841 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। एलआईसी द्वारा जारी मेरिट सूची के अनुसार, कुल 7760 उम्मीदवार एलआईसी एएओ भर्तीमुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके एलआईसी एएओ रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में देखे जा सकते हैं।

LIC AAO Result 2025: कैसे करें चेक

  • अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर विजिट करें।

  • अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

  • अब आपके स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में खुल जाएगा।

  • अंत में नतीजे चेक करें और प्रिंट लेकर रख लें।

एलआईसी एएओ मेंस परीक्षा कब होगी?

मालूम हो कि कुल 7760 उम्मीदवार एलआईसी प्रशासनिक अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किए हैं। वे 8 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली दूसरे चरण (मुख्य परीक्षा) में शामिल होंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी समय डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना पर नज़र रखें। बता दें कि एलआईसी एएओ मेंस परीक्षा 150 अंकों की बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी, जबकि वर्णनात्मक परीक्षा भी 150 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएँ एक ही सत्र में एक साथ आयोजित की जाएँगी। प्रश्नपत्र पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 2026 बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को सता रहा SIR का खौफ! क्या ममता बनर्जी की खिसक सकती है सियासी जमीन? सन्न कर देगा ख़बर

Exit mobile version