Home एजुकेशन & करिअर Punjab PCS 2025: बड़ा अधिकारी बनना है तो फटा-फट इस आधिकारिक वेबसाइट...

Punjab PCS 2025: बड़ा अधिकारी बनना है तो फटा-फट इस आधिकारिक वेबसाइट पर PSCSCCE में भाग लेने के लिए करें अप्लाई

Punjab PCS 2025: पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए Punjab PCS Notification 2025 को जारी कर दिया गया है।पंजाब पीपीएससी 2025 चयन के लिए इस वेबसाइट पर करें अप्लाई।

0
Punjab PCS 2025
Picture Credit: Google Punjab PCS 2025

Punjab PCS 2025: पंजाब के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आयी है। आज Punjab PCS Notification 2025 को जारी कर दिया गया है। अगर आप भी पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का हिस्सा बनकर बड़ा अधिकारी बनना चाहते हैं तो ppsc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑन लाइन अप्लाई करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। 3 जनवरी यानी की आज से फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है।

Punjab PCS Notification 2025 के बाद कहां करें आवेदन

PSCSCCE-2025 के लिए ही ये नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Punjab PCS Notification 2025 फिलहाल सिर्फ 322 पदों के लिए ही निकला है। जिसमें अलग-अलग पदों पर आवेदन किया जा सकता है। इस बड़ी परीक्षा में सिर्फ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुए उम्मीदवारों का ही चयन होगा। इस परीक्षा में 21 वर्ष से लेकर 37 साल तक के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। इससे कम या फिर ज्यादा आयु के लोग इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं। ध्यान रहे ppsc.gov.in की वेबसाइट पर ही जाकर आवेदन करना है।

पीपीएससी 2025 चयन का शुल्क जाति की कैटेगरी के हिसाब से भिन्न-भिन्न रखा गया है।

जनरल कैटगिरी-1500
अनुसूचित जातियां/अनुसूचित जनजातियां -750
गरीब/विकलांग और भूतपूर्व सैनिकों के परिवार से आने वाले उम्मीदवार -500

Punjab PCS 2025 की परीक्षाएं कितने चरणों में होंगी?

पंजाब पीसीएस 2025 में आवेदन करने वाले युवाओं को सिर्फ दो चरणों में परीक्षा से गुजरना होगा। ये दोनों ही परीक्षाएं लिखित होंगीं। परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू होगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version