RRB Group D Recruitment 2026: अगर आप रेलवे के डी ग्रुप के तहत पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले थे, तो आपको इस खबर पर खास ध्यान देना चाहिए। दरअसल, आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही आरआरबी यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आवेदकों को खास सलाह भी दी है। ऐसे में उम्मीदवारों को आरआरबी द्वारा जारी किए गए निर्देशों का उचित तरीके से पालन करना चाहिए।
RRB Group D Recruitment 2026 के लिए स्थगित हुई आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2026 के लिए आवेदन 21 जनवरी से शुरू होना था। मगर अब ताजा अपडेट के बाद, आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी से स्टार्ट होगी। उम्मीदवार 31 जनवरी से 2 मार्च, 2026 तक रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आरआरबी ने आवेदकों को सलाह देते हुए कहा, ‘अप्लाई करने से पहले वे यह पक्का कर लें कि उनके आधार की डिटेल्स अपडेटेड हों। आधार कार्ड पर फोटो लेटेस्ट होनी चाहिए, और आधार पर नाम और जन्मतिथि क्लास 10 के सर्टिफिकेट में दी गई डिटेल्स से बिल्कुल मिलनी चाहिए। अगर कोई गड़बड़ी है, तो उम्मीदवारों को पहले ही अपनी आधार डिटेल्स अपडेट कर लेनी चाहिए।’
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2026 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
योग्य उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
- ऑफिशियल वेबसाइट को खोलने के बाद होमपेज पर मौजूद ‘अप्लाई’ टैब पर क्लिक करें।
- फिर मांगी गई सभी जरूरी जानकारी देकर अपना अकाउंट बनाएं।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अपने बनाए गए क्रेडेंशियल्स यानी लॉग-इन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- अपने सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें, और सबमिट करें।
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट ले लें।
इस तरह से कोई भी आवेदक आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2026 के अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकता है।
क्या है योग्यता और आवेदन की फीस
आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2026 के लिए 18 से 36 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो 10वीं पास या ITI या इसके बराबर या NCVT द्वारा दिया गया नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से CEN में बताई गई शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता पहले से होनी चाहिए।
उधर, सामान्य उम्मीदवार के लिए 500 रुपये फीस रखी गई है। वहीं, PwBD / महिला / ट्रांसजेंडर / एक्स-सर्विसमैन कैंडिडेट्स और SC/ST/माइनॉरिटी कम्युनिटीज / इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास (EBC) के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी।
