SBI PO Admit Card 2022: जितने भी उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के भर्ती में आवेदन किए थे। उन सभी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें, एसबीआई के द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए भर्ती निकाली गई थी। इसमें जितने भी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन किए हैं वो सभी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षा की एडमिट कार्ड जारी की जा सकती है। जितने भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
जानें कुछ जरूरी डिटेल्स
इस परीक्षा का आयोजन 17 से 20 दिसंबर 2022 तक की जाएगी। ये भर्ती परीक्षा 1673 पीओ यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर होने वाली है। इन पद पर योग्य उम्मीदवार का चयन तीन राउंड में किया जाएगा।
पहले चरण की परीक्षा 100 अंको के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की होगी। इसके अलावा दूसरा मेन्स की परीक्षा का आयोजन 200 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का होगा। इसके साथ 50 अंक के वर्णात्मक प्रश्न भी इसमें शामिल होंगे। इसके बाद थर्ड राउंड में उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद ही कैंडिडेट्स पीओ पद के लिए योग्य होंगे।
Also Read: SSC GD Constable के 45284 पदों पर निकली जोरदार भर्ती, फटाफट करें आवेदन
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं।
स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज पर प्रोबेशनरी ऑफिसर एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने लॉगिन डिटेल्स आएंगे। यहां पर लॉगिन करें।
स्टेप 4: अब अपना एडमिट कार्ड चेक कर लें और डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5: अब परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।
Also Read: Navjot Singh Sidhu जल्द ही हो सकते हैं जेल से रिहा, जानिए वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।