Home एजुकेशन & करिअर Who is Raising Your Children की लोकप्रियता के बाद ‘बच्चे आपके संस्कार...

Who is Raising Your Children की लोकप्रियता के बाद ‘बच्चे आपके संस्कार किसके’ बुक को किया जा रहा लॉन्च, Shobhit University के चांसलर सहित ये चेहरे होंगे मौजूद

Shobhit University; हू इस रेजिंग योर चाइल्ड को लोकप्रियता मिलने के बाद हिंदी वर्जन जारी किया जा रहा है। इस किताब के विमोचन के दौरान आखिर कौन-कौन मौजूद रहेंगे और इसे कहां आयोजित किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

Photo Credit- Shobhit University

Shobhit University: श्री राजीव मल्होत्रा द्वारा लिखित किताब Who is Raising Your Children के हिंदी ट्रांसलेशन को लॉन्च किया जाएगा। शोभित यूनिवर्सिटी ने इंफिनिटी फाऊंडेशन इंडिया के साथ मिलकर लोगों को आमंत्रण भेजा है। Shobhit University इंफिनिटी फाऊंडेशन इंडिया के साथ बच्चे आपके संस्कार किसके का विमोचन करने के लिए तैयार है। इस दौरान कई मुख्य चेहरे नजर आने वाले हैं जिसकी जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं आखिर Shri Rajiv Malhotra की इस किताब में क्या खास है और कब और कहां बच्चे आपके संस्कार किसके किताब को लॉन्च किया जाएगा।

शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर के अलावा इन लोगों की मौजूदगी

दरअसल हू इज रेजिंग योर चाइल्ड बुक को काफी पसंद किया गया जिसकी वजह से इसका हिंदी ट्रांसलेशन बच्चे आपके संस्कार किसके जारी होने के लिए तैयार है। Shobhit University ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान श्री राजीव मल्होत्रा लेखक फिलॉस्फर और थिंकर, फाउंडर इंफिनिटी फाऊंडेशन नजर आने वाले हैं। वहीं प्रोफेसर कपिल कपूर जो पद्म भूषण स्कॉलर है तो श्रीमती विजय विश्वनाथन भी मौजूद होंगी जो सह लेखिका है। श्री राजेंद्र अग्रवाल पूर्व सांसद लोकसभा मेरठ भी मौजूद रहने वाले हैं। श्री Vinay Ruhella USDMA उत्तराखंड के वाइस चेयरमैन तो उत्तराखंड हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस श्री राजेश टंडन, हिंदी एडिटर श्री अनुराग शर्मा और Garuda प्रशासन के फाउंडर श्री संक्रांत सानू भी मौजूद होंगे। निश्चित तौर पर कुंवर शेखर विजेंद्र जो शोभित यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं उनकी मौजूदगी दिखाई देगी।

कब और कहां है ‘बच्चे आपके संस्कार किसके’ का लॉन्च

27 अगस्त 2025 को शाम 4.30 से 6.30 बजे तक आयोजन होने वाला है। 4 बजे शाम से रजिस्ट्रेशन है और वेन्यू गेट नंबर 1 नेशनल साइंस सेंटर प्रगति मैदान भैरव मार्ग न्यू दिल्ली है।

Shobhit University ने Shri Rajiv Malhotra की किताब को लॉन्च करने के लिए मिलाई हाथ

जहां तक बात करें श्री राजीव मल्होत्रा की हु इज रेसिंग योर चिल्ड्रन के हिंदी वर्जन ‘बच्चे आपके संस्कार किसके’ के लेखक एक प्रसिद्ध बुद्धिजीवी और इंफिनिटी फाऊंडेशन अमेरिका के संस्थापक हैं। इससे पहले वह ब्रेकिंग इंडिया और बीइंग डिफरेंट जैसी अद्भुत कृतियों के लिए काफी मशहूर रहे हैं। अब ऐसे में अपनी नई किताब बच्चे आपके संस्कार किसके से एक बार फिर जनसंदेश देने के लिए आए हैं।

कुंवर शेखर विजेंद्र के लीडरशिप में शोभित यूनिवर्सिटी को मिली पहचान

वहीं बात करें Shobhit University के चांसलर कुंवर शेखर विजेंद्र की तो शिक्षा को एक अलग पहचान दिलाने में अग्रसर है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है। यही वजह है कि उनकी शोभित यूनिवर्सिटी आज चौतरफा विकास कर रही है।

Exit mobile version