Shobhit University: शोभित यूनिवर्सिटी, मेरठ और गंगोह के चांसलर कुंवर शेखर विजेंद्र ने भारत के 14वें राष्ट्रपति माननीय श्री राम नाथ कोविंद जी से नई दिल्ली में उनके घर पर कर्टसी विजिट की। इस मीटिंग में श्री कोविंद जी की लगातार मेंटरशिप और शोभित यूनिवर्सिटी के सफर में उनकी गर्मजोशी और गाइडेंस को दिखाया गया।
बातचीत के दौरान, चांसलर विजेंद्र ने सम्मान के तौर पर हरमन हेस्से की किताब सिद्धार्थ की एक कॉपी दी। श्री कोविंद जी ने शिक्षा, मूल्यों और जिम्मेदार और आत्मविश्वासी युवा नागरिक बनाने में यूनिवर्सिटी की भूमिका पर अपने विचार शेयर किए।
Shobhit University के चांसलर कुंवर शेखर विजेंद्र ने जताया पूर्व राष्ट्रपति का आभार
यह बताना जरूरी है कि श्री कोविंद जी पिछले साल अपने परिवार के साथ शोभित यूनिवर्सिटी गंगोह आए थे। वे रात भर कैंपस में रुके और स्टूडेंट्स, फैकल्टी मेंबर्स और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ अच्छा समय बिताया। शिक्षा के जरिए ग्रामीण समुदायों को मजबूत बनाने पर उनके गाइडेंस का पूरी यूनिवर्सिटी कम्युनिटी पर गहरा असर पड़ा।
चांसलर विजेंद्र ने श्री कोविंद जी के लगातार हौंसला बढ़ाने के लिए उनका दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की समझदारी, सादगी और सामाजिक मेलजोल के लिए उनका कमिटमेंट यूनिवर्सिटी के मिशन और ग्रामीण भारत में उसके काम को प्रेरणा देता रहेगा। मीटिंग गहरी तारीफ और शिक्षा और कम्युनिटी डेवलपमेंट में काम के काम को सपोर्ट करने के वादे के साथ खत्म हुई।
शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर एक प्रमुख सामाजिक उद्यमी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुंवर शेखर विजेंद्र एक प्रमुख सामाजिक उद्यमी हैं और उन्होंने कई शैक्षिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संगठनों की स्थापना में भूमिका निभाई है। इसके साथ ही वे एसोचैम यानी एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा, कुंवर शेखर विजेंद्र कई अन्य संगठनों से भी जुड़े हुए हैं, जैसे कि शिक्षा विकास एवं अनुसंधान केंद्र के संरक्षक भी हैं। ऐसे में कुंवर शेखर विजेंद्र की समाज में काफी मजबूत पहचान है।
