Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP Board Exam Date 2026: तैयार हो जाएं, आ गई यूपी बोर्ड...

UP Board Exam Date 2026: तैयार हो जाएं, आ गई यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखें, 18 फरवरी 2026 से शुरू होंगे एग्जाम; जानें पूरी डिटेल

UP Board Exam Date 2026: यूपीएमएसपी यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 18 फरवरी 2026 से शुरू होगी।

UP Board Exam Date 2026
UP Board Exam Date 2026, Photo Credit: Google

UP Board Exam Date 2026: साल के आखिर में हर साल स्कूल के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की जाती है। ऐसे में बीते दिन यूपीएमएसपी यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आधिकारिक तौर पर यूपी बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 की तारीखें सामने आ गई हैं। यूपीएमएसपी के मुताबिक, पूरे यूपी में बोर्ड परीक्षा 2026 18 फरवरी से लेकर 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10वीं और कक्षा 12 वीं दोनों के एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक चलेगी। दोनों कक्षाओं के एग्जाम हिंदी के पेपर से शुरू होंगे।

UP Board Exam Date 2026: 10वीं कक्षा की डेटशीट

अगर यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा की तारीखों की बात करें, तो 18 फरवरी 2026 को हिंदी के एग्जाम के साथ शुरुआत होगी। इसके बाद दूसरा पेपर सोशल साइंस का 20 फरवरी, 23 फरवरी को इंग्लिश, 25 फरवरी को साइंस, 27 फरवरी को गणित और 28 फरवरी 2026 को संस्कृत की परीक्षा होगी।

यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2026: 12वीं क्लास के एग्जाम की तारीखें

वहीं, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के एग्जाम भी 18 फरवरी 2026 को हिंदी के पेपर के साथ स्टार्ट होंगे। इसके बाद दूसरी परीक्षा 19 फरवरी को नागरिक शास्त्र, 20 फरवरी को संस्कृत और इंग्लिश, 21 फरवरी को हिस्ट्री, 23 फरवरी को बायोलॉजी और गणित, 24 फरवरी अर्थशास्त्र, 25 फरवरी को केमिस्ट्री और समाज शास्त्र, 26 फरवरी को भूगोल, 27 फरवरी को फीजिक्स और सैन्य विज्ञान, 7 मार्च को मानव विज्ञान, 9 मार्च को मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र और तर्कशास्त्र का पेपर, 12 मार्च 2026 को कंप्यूटर साइंस की लास्ट परीक्षा होगी।

परीक्षा देने वाले छात्र इस बात का रखें खास ध्यान

उधर, अगर आप यूपी बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट जानना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करके ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in के जरिए यूपी बोर्ड एग्जाम 2026 की तारीखों को अपने पास सेव कर सकते हैं। इसके अलावा, यूपी बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले सभी छात्रों को नियमित तौर पर यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट की जांच करनी चाहिए। ताकि बोर्ड परीक्षा और एडमिट कार्ड के बारे में आने वाले सभी अपडेट्स की जानकारी आपको समय पर मिल सके।

Exit mobile version