Aadar Jain: आदर जैन और अलेखा आडवाणी की प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है जहां कपूर खानदान का जमावड़ा देखने को मिला। करीना कपूर, करिश्मा कपूर से लेकर घर की बहू आलिया भट्ट ने लाइमलाइट बटोर ली। फैशन का जबरदस्त तड़का इस प्री वेडिंग फंक्शन में देखने को मिला। वहीं इस सब के बीच Aadar Jain ने Alekha Advani से कुछ ऐसा कहा जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग बातें बनाने लगे हैं। दरअसल आदर जैन ने प्री वेडिंग फंक्शन में अपने प्यार का इजहार किया। इस दौरान अलेखा आडवाणी से मिलने से पहले 4 साल को टाइम पास बता दिया जिसके बाद लोग तारा सुतारिया को याद करने लगे।
Tara Sutaria से हटके Alekha Advani के लिए Aadar Jain ने किया प्यार का इजहार
तारा सुतारिया से हटके सोशल मीडिया पर Viral Video में आदर जैन अलेखा आडवाणी के सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए यह कहते हुए नजर आते हैं कि “तब से ही मैं उसे हमेशा प्यार करता रहा हूं और मैं हमेशा उसके साथ रहना चाहता था लेकिन कभी साथ रहने का मौका नहीं मिला। उसने मुझे टाइम पास के जरिए 20 साल की इस लंबी यात्रा पर भेज दिया। 4 साल तक टाइम पास के बाद मुझे आखिरकार यह मिली। आखिरकार यह इंतजार सार्थक रहा क्योंकि मुझे इस खूबसूरत महिला से शादी करने का मौका मिला जो एक सपने जैसी दिखती है।”
Alekha Advani को लेकर Aadar Jain के इस Viral Video पर भड़के Tara Sutaria फैंस

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग तारा सुतारिया को याद करने लगे। गौरतलब है कि किसी समय में आदर जैन और Tara Sutaria एक दूसरे को डेट करते थे। 2023 में दोनों की अलग होने की अफवाहें उड़ी जिसके बाद अलेखा आडवाणी के साथ अदार जैन का नाम जोड़ा जाने लगा। रिपोर्ट के मुताबिक किसी समय में Alekha Advani और तारा सुतारिया बेस्ट फ्रेंड थी जिसके जरिए अदार जैन की मुलाकात हुई। वहीं इस Viral Video को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, इसका मतलब Tara Sutaria टाइमपास थी वाह।” बाकी यूजर्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक Aadar Jain और अलेखा आडवाणी की शादी 21 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज से होने वाली है। वहीं बॉलीवुड की इस वेडिंग पर फिलहाल सब की नजरें बनी हुई है।