Home मनोरंजन Aamir Khan: 1800 करोड़ के मालिक पर भाई ने लगाए पागल करने...

Aamir Khan: 1800 करोड़ के मालिक पर भाई ने लगाए पागल करने के संगीन आरोप, Coolie एक्टर ने दी सफाई तो लोग बोले ‘घर घर की कहानी’

Aamir Khan: आमिर खान की वाइफ फैसल खान ने खुलेआम खान परिवार पर बड़ा आरोप लगाया तो फैमिली को स्टेटमेंट जारी कर सहानुभूति की मांग करनी पड़ी। वहीं यूजर्स रिएक्शन देने में पीछे नहीं है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Aamir Khan
Photo Credit- Google Aamir Khan

Aamir Khan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर की लिस्ट में शुमार आमिर खान बहुत जल्द रजनीकांत के साथ Coolie फिल्म में नजर आने वाले हैं। एक तरफ जहां फिल्मों की दुनिया में वह जाना पहचाना नाम है तो दूसरी तरफ उनके भाई फैसल खान की वजह से उन्हें कई दफा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस सब के बीच हाल ही में Aamir Khan के भाई Faisal Khan ने यह आरोप लगाया कि उनका परिवार उन्हें पागल घोषित करने के चक्कर में है। 1 साल तक उन्हें कमरे में बंद रखा गया। वहीं इस सब के बीच आमिर खान की फैमिली की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया तो लोग इस पर रिएक्शन देने में पीछे नहीं रहे। इसे घर घर की कहानी बताने लगे।

Faisal Khan को लेकर लिए गए फैसले हैं डॉक्टरी परामर्श

दरअसल फैसल खान के आरोपों के बाद Aamir Khan की फैमिली ने एक बयान जारी किया जिसमें लिखा, “मीडिया से सहानूभीति दिखाने का विनम्र अनुरोध। फैसल द्वारा अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन अपनी बहन निखत हेगड़े और भाई आमिर के बारे में दिए गए आहत चित्रण से हम व्यथित हैं क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत किया इसलिए हमें अपने इरादे स्पष्ट करने और एक परिवार के रूप में अपनी पुष्टि करना आवश्यक लगता है। यह बताना जरूरी है कि फैसला के संबंध में हर निर्णय परिवार द्वारा सामूहिक रूप से कई चिकित्सा के पेशेवरों के परामर्श से लिया गया है।

Aamir Khan की तरफ से दिए गए बयान में किया गया स्पष्ट

आमिर खान की फैमिली की तरफ से आगे कहा गया कि यह प्रेम करुणा और उनकी भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक भलाई का समर्थन करने की इच्छा पर आधारित है। इसी कारण से हमने अपने परिवार के लिए इस दर्दनाक और कठिन समय के विवरण को सार्वजनिक रूप से सांझा करने से परहेज किया है। हम मीडिया से सहानुभूति दिखाने और निजी मामले को अश्लील, भड़काव और आहत करने वाली गपशप में बदलने से बचने का अनुरोध करते हैं। इसके साथ ही Aamir Khan की पूरी फैमिली का नाम भी लिखा गया है।

Faisal Khan के दावे पर क्या बोले Coolie एक्टर आमिर खान फैंस

गौरतलब है कि Aamir Khan के भाई फैसल खान ने इससे पहले भी दावा किया था कि उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। इस बार उन्होंने कहा कि उन्हें एक साल तक कमरे में बंद रखा गया और उन्हें जबरदस्ती दवाई दी गई। उनके कमरे के बाहर बॉडीगार्ड होता था। सीजोफ्रेनिया बीमारी से घर वाले उन्हें दिखाना चाहते थे। वहीं इस मामले को जानने के बाद लोग इस पर अपने रिएक्शंस देने लगे। जहां यूजर्स का कहना है कि घर-घर की कहानी है। वहीं 1800 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ रखने वाले आमिर खान की पर्सनल लाइफ सामने आने के बाद यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Exit mobile version