Abdu Rozik: बिग बॉस 16 में अपने कॉमिक स्टाइल और गायिकी से दुनिया भर में छाप छोड़ने वाले अब्दु रोजिक को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई जहां चोरी के आरोप में उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। हालांकि गिरफ्तारी की वजह अभी तक सामने नहीं आई है कि आखिर किस चोरी में पुलिस ने उन पर शिकंजा कसा है। इस सबके बीच Abdu Rozik ने एक पोस्ट किया जिसे देखकर यूजर्स एल्विश यादव का जिक्र करने लगे। इस पोस्ट की वजह से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और चोरी के आरोप पर जहां लोग Elvish Yadav की भी चुटकी लेते हुए भी दिखे हैं।
अब्दु रोजिक के इस स्पेशल पोस्ट में क्या है खास
एक इवेंट में शिरकत करने Abdu Rozik मोंटेनेग्रो गए थे और जब दुबई पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार किया गया जिसकी पुष्टि बिग बॉस फेम की मैनेजमेंट कंपनी ने ‘खलीज टाइम्स’ ने की है। इसकी वजह नहीं बताई गई है लेकिन कहा जा रहा है कि चोरी के आरोप की वजह से बिग बॉस फेम के साथ यह किया गया। जाहिर तौर पर यह उनके चाहने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं है लेकिन इस सबके बीच इंस्टाग्राम पर अब्दु रोजिक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इंडिया इंटरनेशनल इनफ्लुएंसर अवार्ड में शिरकत करते हुए दिखे।
Abdu Rozik को क्या कहा यूजर ने एल्विश यादव को लेकर

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अब्दु रोजिक ने लिखा आप सभी की बहुत याद आती है फैमिली इंडिया इंटरनेशनल इनफ्लुएंसर अवार्ड 9th एडिशन में स्टैंडर शाम के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।” इस पोस्ट को 16000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो वहीं लोग कमेंट में अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग उनके चोरी के आरोप को लेकर मजे ले रहे हैं तो कुछ उन्हें सपोर्ट दिखाते हुए नजर आए। इस सब के बीच एक यूजर ने कुछ ऐसा कहा जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, “Elvish Yadav के साथ काम करके तू भी चोरी करना सीख गया।” हालांकि यूजर की आपने प्रतिक्रिया है लेकिन Abdu Rozik सुर्खियां बटोर रहे हैं।