Home मनोरंजन दूसरे बेटे के जन्म के बाद Sapna Choudhary हुई पहले से भी...

दूसरे बेटे के जन्म के बाद Sapna Choudhary हुई पहले से भी ज्यादा बोल्ड, ‘वकील’ Haryanvi Song पर बनाई भौकाली Reel, नहीं हटेगी नजर

Sapna Choudhary : हरियाणा की देसी क्वनी ने अपने हालहि में आए 'वकील' Haryanvi Song पर एक रील बनाई है। इसे देखने के बाद लोग तारीफ कर रहे हैं।

0
Sapna Choudhary
Sapna Choudhary

Sapna Choudhary : खूबसूरत ठुमको से देश-विदेश में लोगों के दिलों पर राज करने वाली देसी क्वीन सपना चौधरी ने हालिह में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। दूसरी बार मां बनने के बाद डांसर लगता है कि, दोबारा से फोम में आ गई हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अभी हालहि में रिलीज हुए अपने ही हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) ‘वकील’ पर एक खूबसूरत रील (Reel) बनाई है। इस वीडियो में सपना का बिल्कुल मॉर्डन अवतार देखने को मिल रहा है। सपना की कालिलाना अदाओं को देख यूजर्स उन्हें फायर बताने लगे हैं।

Sapna Choudhary ने “Vakil” हरियाणवी गाने पर बनाई खूबसूरत रील

सपना चौधरी ने अपने इस वीडियो (Sapna Choudhary Video) को इंस्टाग्राम पर कुछ मिनट पहले ही अपलोड किया है।

Watch Video

इस वीडियो में सपना का फॉर्मल लुक दिख रहा है। वह पहले से भी ज्यादा अट्रेक्टिव लग रही हैं। डांसर ने फॉर्मल ब्लू कलर की पैंट के साथ सफलेद रंग की शर्ट को पहना हुआ है। उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रेक्टिव उनके कर्ली हेयर बना रहे हैं। सपना ‘वकील’ गाने पर वॉक कर रही हैं और बहुत ही शानदार तरीके से अपनी कातिलाना अदाओं को दिखा रही हैं। डांसर ने अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लिया है।

देसी क्वीन की Haryanvi Song पर Reel देख फैंस हुए फिदा

सपना चौधरी की इस बेहद अट्रेक्टिव रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हुए कुछ ही मिनट बीते हैं।इस वीडियो पर 8 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे फैंस के प्यार भरे कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘फायर हो आप’। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘शेरनी फिर से तैयार है सबकी बैंड बजाने के लिए’। वहीं, तीसरा यूजर लिखता है कि, ‘क्वीन इज बैक’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version