Home मनोरंजन Sapna Choudhary के ‘स्वेटर’ Haryanvi Song को देख यूजर ने कर डाली...

Sapna Choudhary के ‘स्वेटर’ Haryanvi Song को देख यूजर ने कर डाली Grammy Award की मांग, मैजिकल सॉन्ग YouTube पर मचा रहा धमाल

Sapna Choudhary का 'स्वेटर' Haryanvi Song यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है। इसके लिरिक्स को यूजर्स पसंद कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने तो Grammy Award की मांग ही कर डाली है। Harsh Sandhu के साथ देसी क्वीन की जोड़ी देख फैंस को काफी अच्छा लग रहा है।

0
Sapna Choudhary
Picture Credit: Sapna Choudhary T-SERIES HARYANVI यूट्यूब

Sapna Choudhary : देसी क्वीन का साल 2025 में आया पहला Haryanvi Song आते ही YouTube पर छा गया है। इस गाने में सपना चौधरी का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। इसका म्यूजिक और लिरिक्स इतना ज्यादा अच्छे हैं कि, एक यूजर ने तो ‘स्वेटर’ हरियाणवी सॉन्ग को देख Grammy Award की ही मांग कर डाली है। इस गाने को यूजर्स अभी से ही सुपर-डूबर हिट बता रहे हैं। Rinkal Yogi की खूबसूरत आवाज सीधे दिल में उतर रही है। गाने में Harsh Sandhu की खूबसूरती को देख सपना चौधरी अपना दिल हार बैठती हैं।

Sapna Choudhary का ‘स्वेटर’ Haryanvi Song यूट्यूब पर मचा रहा बवाल

सपना चौधरी और हर्ष संधू के इस बेहद रोमांटिग हरियाणवी सॉन्ग को T-SERIES HARYANVI नाम के यूट्यूब चैनल पर 7 जनवरी को अपलोड किया गया था।

Video Credit T-SERIES HARYANVI

इस गाने में Sapna Choudhary जैसे ही रेस्टोरेंट में Harsh Sandhu को देखती हैं, वो अपना दिल हार बैठती हैं। वो हर्ष की खूबसूरती और पर्सनालिटी पर फिदा होकर “Sweater” Haryanvi Song गा रही हैं। वीडियो में बहुत ही अच्छी तरह से एक तरफा प्यार को दिखाया गया है। रिंकल योगी की आवाज इतनी ज्यादा अच्छी है कि, सुनने वाले इसे ग्रैमी विनर बता रहे हैं। सपना चौधरी का ये हरियाणवी सॉन्ग अभी तक के अन्य गानों से बिल्कुल अलग है। इसमें प्यार है और अक्ट्रेक्शन है। यही वजह है कि, ये यूजर्स को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है।

Sweater हरियाणी सॉन्ग को देख यूजर बोला इसे तो Grammy Award मिलना चाहिए

‘स्वेटर’ हरियाणवी सॉन्ग को T-SERIES HARYANVI को यूट्यूब चैनल पर कुछ ही घंटों पहले अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। Harsh Sandhu और Sapna Choudhary की रोमांटिक जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। Rinkal Yogi की खूबसूरत आवाज को सुनने के बाद यूजर इसे अभी से ही सबसे बेस्ट हरियाणी सॉन्ग बता रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “गाने की लाइन्स दिल को छू गई।” वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “इसे तो ग्रैमी अवॉर्ड जरुर मिलना चाहिए। आपको बता दें, Grammy Award म्यूजिक के क्षेत्र में मिलने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है।

Exit mobile version