Khesari Lal Yadav: ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का मोस्ट अवेटेड Bhojpuri Song ‘कलकतवा के लईकी’ आज रिलीज कर दिया गया है। इस नए गाने में एक्टर के साथ Shivani Singh नजर आ रही हैं। ये एक भोजपुरी रोमांटिग गाना है। जिसमें एक्टर दो हसीनों के साथ प्यार फरमाते हुए दिख रहे हैं। इस गाने को देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए ही लिख दिया “Pawan Singh फिर से सदमे में गए तो भाई आप इसके जिम्मेदार होंगे ..”। फैंस इसे पावर स्टार के सॉन्ग से भी हिट बता रहे हैं।
Khesari Lal Yadav और Shivani Singh का ‘कलकतवा के लईकी’ Bhojpuri Song हुआ रिलीज
Watch Video
खेसारी लाल यादव का ये ‘कलकतवा के लईकी’ भोजपुरी सॉन्ग Aadishakti Films नाम के यूट्यब चैनल पर आज ही अपलोड किया गया है। इसमें एक्टर के साथ Shivani Singh और Khushi Kakkar दिख रही हैं। वो एक साथ दो एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं। इसका म्यूजिक और लिरिक्स इतने ज्यादा अच्छे हैं, सुनने वालों का दिल धड़क उठा है। इस गाने में बैडरुम रोमांस के साथ पति और पत्नी की नोंकझोक देखने को मिलेगी।
खेसारी लाल यादव के ‘कलकतवा के लईकी’ भोजपुरी सॉन्ग को देख यूजर ने किया Pawan Singh को ट्रोल
“कलकतवा के लईकी ” भोजपुरी सॉन्ग को 6 मई यानी की आज ही रिलीज किया गया है। इस पर पर कुछ ही घंटों में 2 लाख 11 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 41 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स इस गाने को एक्टर का अभी तक का सबसे हिट गाना बता रहे हैं। एक यूजर खेसारी की तारीफ में पवन सिंह पर तंज कसते हुए कमेंट करता है कि, “Pawan Singh फिर से सदमे में गए तो भाई आप इसके जिम्मेदार होंगे ..”दूसरा यूजर लिखता है, “ये गाना एक दिन में 5 मिलियन को पार करेगा”। तीसरा लिखता है, ” शेर ए भईया का कमबैक ऐसा हुआ कि विरोधी गयो कोमा में।”