Home मनोरंजन ‘आंखो में छिपा दर्द…’ Aishwarya Rai Abhishek Bachchan इस खास शख्स के...

‘आंखो में छिपा दर्द…’ Aishwarya Rai Abhishek Bachchan इस खास शख्स के साथ सालगिरह को करते दिखे एंजॉय! तलाक की अफवाहों के बीच फिर लोग बनाने लगे बात

ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के एनिवर्सरी के मौके पर एक खास फोटो काफी चर्चा में है जहां कपल एक स्पेशल शख्स के साथ अपने खास दिन को एंजॉय करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखने के बाद एक बार फिर लोग बात बनाने लगे।

0
Photo Credit- Google Aishwarya Rai Abhishek Bachchan

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन वह नाम जो बॉलीवुड की गलियारे में अक्सर छाए हुए होते हैं। दोनों की तलाक की खबरें भी अक्सर टॉक ऑफ द टाउन बनी होती है। बीते कुछ समय पहले दोनों के रिलेशनशिप में तनातनी की खूब खबरें आई लेकिन हर मौके पर उन्होंने इसे जाने अनजाने में हेटर्स के मुंह पर तमाचा जड़ा है। वहीं इस सबके बीच 20 अप्रैल को Aishwarya Rai Abhishek Bachchan शादी के 18वें सालगिरह को साथ में मनाते हुए दिखे। दिन भर कपल की तरफ से कोई पोस्ट नहीं किया गया लेकिन देर रात ऐश्वर्या ने एक क्यूट फैमिली फोटो शेयर कर हेटर्स की खटिया खड़ी कर दी है। लोग फिर से बातें बनाने में पीछे नहीं है।

सालगिरह पर सफेद आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर कैप्शन में सिर्फ व्हाइट हार्ट इमोजी शेयर करती हुई दिखी। इस दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं लिखा लेकिन कपल के अलावा भी उनके साथ एक खास शख्स नजर आए जो उनके इस जश्न में चार चांद लगा रहा हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं उनकी बेटी आराध्या बच्चन की जिनके साथ कपल पोज दे रहे हैं। तीनों व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उनकी रॉयल्टी देखने के बाद निश्चित तौर पर आपकी भी नजरे अटक जाएगी। फैंस के लिए यह तोहफे से कम नहीं था।

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan की फोटो को देख ये क्या गौर करने लगे यूजर्स

ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन को साथ देखने के बाद फिर लोगों को बातें बनाने का मौका मिल गया और वे कमेंट में अपनी अपनी बातें कहते हुए दिखे। जहां कुछ लोगों का कहना है कि Aishwarya Rai Abhishek Bachchan सिर्फ Aaradhya Bachchan की वजह से एक साथ हैं और वे पेरेंटिंग कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या राय के चेहरे पर गम की झलक साफ दिखाई दे रही है और आंखों में दर्द छुपा हुआ है। खैर ये सब सिर्फ लोगों द्वारा बनाई गई बातें हैं। हालांकि यह फैमिली फोटो उनके बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री और बॉन्डिंग को 18 साल बाद भी दिखाने के लिए काफी है।

Exit mobile version