Home मनोरंजन ‘मेरी जिंदगी…’ Neil Bhatt से अलगाव की अफवाहों को बर्दाश्त नहीं कर...

‘मेरी जिंदगी…’ Neil Bhatt से अलगाव की अफवाहों को बर्दाश्त नहीं कर सकी Aishwarya Sharma! Bigg Boss फेम ने आग बबूला होकर बता दी सच्चाई

Aishwarya Sharma: नील भट्ट के साथ तलाक की अफवाहों को फैलते हुए देख ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आग बबूला होती हुई नजर आई। उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के रिएक्शन।

Aishwarya Sharma
Photo Credit- Google Aishwarya Sharma

Aishwarya Sharma: बिग बॉस 17 फेम ऐश्वर्या शर्मा 2021 में नील भट्ट के साथ शादी के बंधन में बंधी लेकिन Bigg Boss में नजर आने के बाद से उनका रिश्ता काफी हद तक विवादों की वजह बन गई है। इस शो में कई दफा दोनों के बीच रिश्ते पर सवाल होते दिखे। इस सब के बीच कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो खत्म होने के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं लिया और बीते कुछ समय से यह खबर सामने आ रही थी कि Aishwarya Sharma और Neil Bhatt एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। इस सबसे परे अब एक्ट्रेस में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस पर सच्चाई बताते हुए गुस्से में नजर आई।

नील भट्ट संग तलाक की खबर से टूटी ऐश्वर्या शर्मा

Aishwarya Sharma ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैं लंबे समय से चुप हूं। इसलिए नहीं कि मैं कमज़ोर हूं, बल्कि इसलिए कि मैं अपनी शांति की रक्षा कर रही हूं। लेकिन जिस तरह से आप में से कुछ लोग ऐसी बातें लिखते रहते हैं जो मैंने कभी नहीं कही, ऐसी कहानियां गढ़ते हैं जिनका मैंने कभी समर्थन नहीं किया, और बिना तथ्यों या जवाबदेही के अपने प्रचार के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं, वह बेहद दर्दनाक है।”

तलाक की अफवाहों के बीच Aishwarya Sharma ने डिग्निटी को लेकर कहीं ये बात

ऐश्वर्या शर्मा ने आगे कहा, “मैं स्पष्ट कर दूं: मैंने कोई साक्षात्कार, बयान या रिकॉर्डिंग नहीं दी है। अगर आपके पास कोई वास्तविक सबूत है, तो कोई संदेश, ऑडियो या वीडियो जिसमें मैंने ये बातें कही हों, वह इसे दिखाता है। अगर नहीं, तो मेरे नाम पर खबरें फैलाना बंद करें। मेरी लाइफ आपकी सामग्री नहीं है। मेरी चुप्पी आपकी अनुमति नहीं है। कृपया याद रखें सिर्फ़ इसलिए कि कोई चुप है इसका मतलब यह नहीं है कि उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। इसका मतलब है कि वे शोर के बजाय डिग्निटी को चुन रहे हैं।”

Bigg Boss में भी हुआ था Neil Bhatt और ऐश्वर्या शर्मा के रिश्ते पर बात

गौरतलब है कि इस पोस्ट के जरिए इशारों इशारों में Aishwarya Sharma ने नील भट्ट के साथ अपने रिश्ते टूटने की खबर पर पूर्ण विराम लगाती हुई नजर आई है लेकिन सच्चाई क्या है यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। झूठी बात बना रहे लोगों पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है। दरअसल बिग बॉस 17 में भी ऐश्वर्या शर्मा का Neil Bhatt के साथ बर्ताव कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा था और इस पर सलमान खान के सामने भी चर्चा हुई थी। एक बार फिर ऐश्वर्या के पोस्ट ने सनसनी मचा दी है।

Exit mobile version