बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर देख अभी फैंस खुश ही हुए थे की उनके लिए एक बुरी खबर सामने आ गई है। दरअसल अक्षय कुमार को रोना से संक्रमित हो गए हैं। उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। अक्षय कुमार ने यह जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। कोरोना की चपेट में आने की वजह से वह Cannes फिल्म फेस्टिवल में नहीं जा पाएंगे।
बता दें कि अक्षय कुमार इस बार ए आर रहमान, शेखर कपूर, पूजा हेगड़े और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने वाले थे। लेकिन कोविड की चपेट में आने की वजह से वह अब इसका हिस्सा नहीं रह पाएंगे। अक्षय ने पोस्ट में लिखा कि वह इस फेस्टिवल को लेकर काफी उत्सुक है लेकिन वह अब आराम करेंगे।
पता नहीं कि अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कैन्स 2022 में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था। यह दुखद है कि मेरा कोरोना पॉजिटिव आया है। अभी आराम करूंगा। अनुराग ठाकुर और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं मैं इवेंट को बहुत मिस करूंगा।
एक ट्वीट के सामने आने के बाद अक्षय कुमार के फैंस ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है फैंस गेट वेल सून होने की दुआ कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा है, ‘गेट वेल सून पृथ्वीराज’, वहीं एक अन्य ने लिखा है, फिल्म के प्रीमियर तक आप ठीक हो जाइए। कई लोगों ने उन्हें कोविड से निपटने के घरेलू नुस्खे भी बताए हैं।बता दें कि यह दूसरी बार है जब अक्षर कोरोना की चपेट में आए हैं। इससे पहले अप्रैल 2021 में वह पूर्णा से संक्रमित हो गए थे।
अक्षय की फिल्म की बात करें तो पृथ्वीराज में नजर आएंगे अपने उनके साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर हैं।फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इसे यशराज बैनर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद की भी अहम भूमिका है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।