Home मनोरंजन Aliyah Kashyap: पिंक लहंगे में Shane की दुल्हन बनी Anurag Kashyap की...

Aliyah Kashyap: पिंक लहंगे में Shane की दुल्हन बनी Anurag Kashyap की बेटी, ऑफ शोल्डर ड्रेस में Khushi Kapoor ने जीत लिया दिल

Aliyah Kashyap: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप आखिरकार अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Shane Gregoire की दुल्हन बन चुकी है और सोशल मीडिया पर तमाम झलकियां चर्चा में है जिसमें खुशी कपूर ने लाइमलाइट बटोर ली है।

0
Aliyah Kashyap
Aliyah Kashyap (Credit- Instagram)

Aliyah Kashyap: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aliyah Kashyap) फाइनली अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Shane Gregoire की दुल्हन बन चुकी है। सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीर और वीडियो चर्चा में है जिसमें शादी के जश्न में आलिया डूबी नजर आ रही है। वहीं इस सबके बीच सोशल मीडिया पर पिंक लहंगे में दुल्हन बनी हुई आलिया की झलक सामने आई है जिसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। आइए देखते हैं आखिर क्या है वीडियो में खास जिसकी वजह से आलिया चर्चा में आ गई। वहीं खुशी कपूर (khushi Kapoor) भी शादी में लाइमलाइट बटोर रही है। आइए देखते हैं।

Aliyah Kashyap के वेडिंग लुक में क्या रहा खास

जहां तक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की बात करें तो वह पिंक और आइवरी कलर के लहंगे में नजर आ रही है। इसके अलावा रानी चोकर और मांग टीका से वह अपने इस वेडिंग लुक को कंप्लीट कर रही है। कहने में दो राय नहीं है कि उनकी खूबसूरती देखने लायक है। वहीं दूसरी तरफ से अपनी लेडी लव को आइवरी कलर के कुर्ते में Shane Gregoire ट्विन करते हुए दिखे है।

Aliyah Kashyap की शादी में Khushi Kapoor ने बटोर ली लाइमलाइट

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक और वीडियो भी चर्चा में है जिसमें खुशी कपूर ने पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोर ली है। दरअसल अपनी फ्रेंड आलिया कश्यप की शादी में वह लाइट ग्रीन ऑफ शोल्डर लहंगे में नजर आई और उनकी खूबसूरती देख कोई भी दिल हारने को मजबूर हो जाए। दोस्त की शादी में वह ऑफ शोल्डर लहंगे को मांग टीका और गले में सिंपल चोकर के साथ कंप्लीट लुक देती हुई दिखीं।

Aliyah Kashyap के होने वाले पति Shane Gregoire का Anurag Kashyap ने किया स्वागत

एक और वीडियो भी चर्चा में है जिसमें अनुराग कश्यप अपने होने वाले दामाद Shane Gregoire का स्वागत कर रहे हैं। उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक है। जहां तक बात करें आलिया कश्यप के रिलेशनशिप की तो वह अपने बॉयफ्रेंड को लेकर पिछले लंबे समय से सुर्खियों में रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version