Ameesha Patel और हृतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है को आज 25 साल पूरे हो चुके है। सात फिल्म के साथ हृतिक रोशन के भी बॉलीवुड में 25 साल पूरे हो गए है। अब इसी बीच अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान Hrithik Roshan के लिए कुछ ऐसा कह दिया है जिसने सबको हैरान कर दिया। एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के सेट के इक्सपीरियंस को साझा करते हुए कई राज़ से पर्दा उठाया है। आइए जानते है क्या है पूरी बात।
हृतिक रोशन पर Ameesha Patel ने कह दी ये बड़ी बात
दरअसल ज़ुम के साथ किए गए इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने अपने और Hrithik Roshan के रिश्ते पर कई टिप्पणीया की है। इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने कहा कि फिल्म कहो ना प्यार है के रिलीज़ के बाद संजना और रोहित का किरदार इतना फेमस हुआ था कि लोग चाहते थे कि हम दोनो शादी कर ले। इसके अलावा अमीषा पटेल ने कहा कि उस दौरान जब हम लोगो को ये बताते थे कि हमारे बीच ऐसा कुछ नही है। हम सिर्फ दोस्त है तो लोग हताश और निराश हो जाते थे। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर Ameesha Patel ने अपने और हृतिक के रिश्ते पर बात करते हुए एक दूसरे को बेहद अच्छा दोस्त बताया है।
Watch This Video
इस एक्ट्रेस ने दिया था Hrithik Roshan को Greek God का टर्म
इसके अलावा एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सीक्रेट रिवील करते हुए हृतिक को कहे जाने वाले ग्रीक गॉड के टर्म पर से भी पर्दा उठा दिया है। अमीषा ने बताया कि हृतिक रोशन को ग्रीक गॉड का टर्म मैने दिया था। उस वक्त मुझे नही पता था कि ये टर्म उसके साथ पूरे जीवन के लिए जुड़ जाएगा। इसके बाद जब अमीषा से ग्रीक गॉड टर्म देने के पीछे की वजह पूछी गई तो Ameesha Patel ने बताया कि ऋतिक उन्हे हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रेंडन ब्रॉसनन के जैसे दिखते है। यही कारण है कि वो उन्हे ग्रीक गॉड कहती है।