Ananya Panday: अनन्या पांडे वह नाम जो पिछले लंबे समय से बॉलीवुड में राज कर रही है और उनकी एक्टिंग को चाहने वालों की कमी नहीं है। एक्ट्रेस अपने फैंस को दीवाना बना देती है। वहीं इस सबके बीच फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में उनका नाम शुमार हुआ है जो निश्चित तौर पर उनके लिए किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है। जहां एक तरफ केसरी चैप्टर 2 में Ananya Panday की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ इंटरनेशनल अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स में दुनिया भर के टॉप 30 इंप्रेसिव लोगों में शुमार होना उनके लिए किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें इस वजह से ट्रोल कर रहे हैं लेकिन इस सबके बीच उन्हें उनके बॉयफ्रेंड Walker Blanco साथ मिला है। आईए जानते हैं क्या कहा उन्होंने।
Ananya Panday Forbes 30 Under 30 Asia का मना रही जश्न

अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया में अनन्या पांडे के अलावा ईशान खट्टर का नाम भी शामिल है। दरअसल इस बात की जानकारी देते हुए फोर्ब्स एशिया ने लिखा कि “Ananya Panday अपनी बॉलीवुड एक्टिंग डेब्यू की शुरुआत 2019 में रोमांटिक कॉमेडी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की है। आज वह Forbes 30 Under 30 Asia 2025 लिस्ट में शुमार है।
हेटर्स की ट्रोलिंग के बीच अनन्या पांडे के रुमर्ड बॉयफ्रेंड Walker Blanco ने कहीं ये बात
Ananya Panday की फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया अचीवमेंट को लेकर एक यूजर ने कहा फेक फॉलोअर्स फेक पीपल सेड स्टोरी। एक ने लिखा तुम्हारे पास कोई टैलेंट नहीं है। अनन्या पांडे को लेकर एक यूजर ने कहा पहले एक्टिंग सीखो की नो फैसियल एक्सप्रेशंस तो एक ने कहा कुछ भी फोर्ब्स को कोई मिल ही नहीं। एक ने कहा कैसे और क्यों मुझे नहीं लगता इसने कोई सुपरहिट मूवी दी है।बाकी यूजर्स भी इस पर चटकारे लेने में पीछे नहीं है लेकिन इस सबके बीच उनके कथित बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने क्लैपिंग की इमोजी शेयर कर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया।
2019 में Ananya Panday ने एक्टिंग की शुरुआत की और अब तक 11 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्मों में उनकी एक्टिंग को जहां कुछ लोग काफी पसंद करते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं रहते हैं।