Home मनोरंजन ‘तकनीकी लोग Dumb …’ क्या Ekta Kapoor संग Netflix के नए रिश्ते...

‘तकनीकी लोग Dumb …’ क्या Ekta Kapoor संग Netflix के नए रिश्ते से जल भून उठे Anurag Kashyap? क्यों उड़ाई खिल्ली

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के सीईओ को मूर्ख कह कर क्यों उड़ाई खिल्ली, आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है वह भी एकता कपूर के साथ कोलैबोरेशन करने के एक दिन बाद ही फिल्ममेकर ने ताना मारा है।

Anurag Kashyap
Photo Credit- Google Anurag Kashyap

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप वह नाम जो अपने बेधड़क बयान को लेकर जाने जाते हैं और इस बात में कोई शक नहीं है कि कई बार वह बवाल मजा चुके हैं। अक्सर अपने बयान को लेकर विवादों में रहने वाले Anurag Kashyap ने इस बार नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर चर्चा का बाजार फिर से गर्म हो गया है। यह बयान Netflix और Ekta Kapoor के मर्ज होने की खबर आने के बाद आई है। नेटफ्लिक्स के सीईओ Ted Sarandos को अनुराग कश्यप ने बेवकूफ तक कह दिया लेकिन इतने बड़े फिल्म डायरेक्टर ने क्यों ओटीटी प्लेटफॉर्म के मालिक से पंगे लेने की गलती की है।

Netflix सीईओ टेड सारंडोस और Anurag Kashyap

नेटफ्लिक्स ने बीते दिन एकता कपूर के साथ एक जबरदस्त कोलैबोरेशन की घोषणा की। Ekta Kapoor के साथ इस सामंजस्य को देखने के बाद सोशल मीडिया पर Netflix और एकता ट्रेंड करने लगे। इस सब के बीच अनुराग कश्यप का बयान सामने आया है। दरअसल Anurag Kashyap ने Ted Sarandos की सीक्रेट गेम्स वेब सीरीज को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा है जिसमें सीईओ ने कहा था कि सीक्रेड गेम्स को पहली भारतीय वेब सीरीज की तरह लॉन्च कर उन्हें दुख हो रहा है।

क्या अनुराग कश्यप ने टेड सारंडोस और Ekta Kapoor के कोलैब पर ली चुटकी

Anurag Kashyap ने एकता कपूर कोलैबोरेशन के बाद नेटफ्लिक्स सीईओ के बयान को शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “उन्हें सास बहू से शुरुआत करनी चाहिए थी वह अच्छा करते जो वह अब कर रहे हैं। मुझे हमेशा से पता था कि जब कहानी कहने की बात आती है तो तकनीकी लोग डंब होते हैं लेकिन Ted Sarandos मूर्खता की परिभाषा है। यह मुझे नहीं पता था यह पता लगाना अच्छा है। इससे अब सब कुछ समझ में आ गया।”

Ted Sarandosने एकता कपूर संग कोलैब से पहले क्या कहा था

दरअसल नेटफ्लिक्स सीईओ टेड सारंडोस ने कहा था कि “मुझे लगा था कि यह बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि भारत में लोग फिल्म को पसंद करते हैं और यह फिल्म की तरह कहानी है और इसमें बड़े सितारे भी मौजूद थे लेकिन यह नया था। अगर मुझे दोबारा से मौका मिलता तो मैं 2 साल बाद इस वेब सीरीज को लॉन्च करता।”सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए Ekta Kapoor के साथ कोलैबोरेशन की घोषणा करते हुए Netflix ने लिखा था, “भारत से लेकर दुनिया तक नेटफ्लिक्स और एकता कपूर की बालाजी टेली फिल्म भारतीय कहानियों के एक नए युग के लिए एक रचनात्मक सहयोग में प्रवेश कर रहे हैं।”

Exit mobile version