Home मनोरंजन खतरनाक! पुलिसगिरी दिखाने आए फिल्ममेकर Anurag Kashyap, Mrunal Thakur की इस फिल्म...

खतरनाक! पुलिसगिरी दिखाने आए फिल्ममेकर Anurag Kashyap, Mrunal Thakur की इस फिल्म से दिखा इंटेंस लुक

Anurag Kashyap: मृणाल ठाकुर की डकैत ए लव स्टोरी से अनुराग कश्यप का लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें वह खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

Anurag Kashyap
Photo Credit- Google Anurag Kashyap

Anurag Kashyap: मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘Dacoit: A Love Story’ से Anurag Kashyap का लुक सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है और इंस्पेक्टर स्वामी के किरदार में हुआ सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। उनका इंटेंस लुक देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग क्रेजी हो गए और निश्चित तौर पर इंस्पेक्टर स्वामी के किरदार में वह ‘डकैत ए लव स्टोरी’ में छा गए हैं। अनुराग कश्यप का फर्स्ट लुक पोस्टर देखने के बाद फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है और लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

Mrunal Thakur की फिल्म में इस अंदाज में दिखेंगे अनुराग कश्यप

जहां तक बात करें अनुराग कश्यप के इस लुक की तो बड़ी-बड़ी दाढ़ी, ब्लैक आउटफिट और आंखों में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। उनके फैंस को एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है। इस लुक को देख एक यूजर ने कहा खतरनाक तो दूसरे ने कहा वाह। इस अंदाज में Anurag Kashyap को देखना निश्चित तौर पर एक्साइटिंग है तो एक ने कहा वह एक अच्छा एक्टर है। एक यूजर ने लिखा क्या लुक है। अनुराग कश्यप मृणाल ठाकुर की फिल्म Dacoit: A Love Story से सोशल मीडिया पर वह चर्चा में आ गए हैं।

Mrunal Thakur के अलावा Anurag Kashyap की पैन इंडिया कब होगी रिलीज

बात करें अनुराग कश्यप से हटके डकैत: ए लव स्टोरी की तो इसमें Adivi Sesh के अलावा मृणाल ठाकुर नजर आने वाली है और इसकी शूटिंग फिलहाल प्रोग्रेस में है। इस पेन इंडिया फिल्म में Mrunal Thakur फीमेल लीड में नजर आ रही है तो वहीं Anurag Kashyap और मृणाल ठाकुर की यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है। इसके डायरेक्टर Shaneil Deo है और 2025 जून के बाद रिलीज हो सकती है। फिलहाल मेकर्स की तरफ से इसकी अनाउंसमेंट का लोगों को इंतजार रहने वाला है।

डकैत: ए लव स्टोरी से अनुराग कश्यप का यह लुक फिलहाल सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है और लोग क्रेजी नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version