Apoorva Mukhija: अपूर्वा मखीजा प्राइम वीडियो पर करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में नजर आई थी तो वहीं सलमान खान के बिग बॉस 19 को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। रुमर्ड कंटेस्टेंट के तौर पर उनका नाम सामने आ रहा है लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन इस सबके बीच में समय रैना के शो इंडियाज गोट लेटेंट (IGL) विवाद पर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। दरअसल टेलीचक्कर के रिपोर्ट के मुताबिक Apoorva Mukhija के घर में पैरेंट्स ने उन्हें अलग अंदाज में सपोर्ट दिखाया था और उनकी तुलना दीपिका पादुकोण से की थी। आइए जानते हैं क्यों यूजर्स मजाक उड़ाने लगे।
अपूर्वा मखीजा IGL कंट्रोवर्सी के समय थी डिप्रेशन में
टेलीचक्कर की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट में यह बताया गया है कि Apoorva Mukhija ने यूट्यूब वीडियो पर कहा कि उनके माता-पिता ने आईजीएल कंट्रोवर्सी के समय पर उनका काफी सपोर्ट किया था। द ट्रेटर्स फेम ने कहा कि वह उस समय काफी डिप्रेशन में थी लेकिन इस बारे में उन्होंने कभी भी किसी के सामने अपनी फीलिंग्स जाहिर नहीं की। अपने पेरेंट्स की फीलिंग्स को लेकर वह बात करती हुई दिखी और उन्होंने कहा कि वे मुझसे कभी भी इस बारे में बात नहीं किए थे। वे काफी शांत रहते थे और अलग तरीके से ही मुझसे बात करते थे।
दीपिका पादुकोण से तुलना पर Apoorva Mukhija का लोगों ने उड़ाया मजाक
रिबेल किड ने यह भी कहा कि “इस दौरान मेरे पेरेंट्स मुझसे कहते थे कोई बात नहीं ऐसा होते रहता है। हम देखते थे कि Deepika Padukone के साथ ऐसा हो रहा है अब तू भी तो…”। यह वाक्यांश सुनने के बाद कुछ लोग इसे लेकर चटकारे लेने लगे। जहां एक यूजर ने कहा खुद को दीपिका कहने का तरीका थोड़ा कैजुअल है तो वहीं एक यूजर ने कहा दीपिका के साथ क्या हुआ था। इस तरह अपूर्वा मखीजा ने बता दिया कि दीपिका पादुकोण से तुलना कर उनके पेरेंट्स उन्हें मोटिवेट करते थे। वह ऐसी स्थिति में उनके साथ खड़े रहे थे।