Home मनोरंजन Arbaaz Khan 3 दिन की बेटी को गोद में लेकर क्यूट स्माइल...

Arbaaz Khan 3 दिन की बेटी को गोद में लेकर क्यूट स्माइल देते आए नजर, बुर्के में शूरा खान ने लोगों का खींचा ध्यान

Arbaaz Khan: सलमान खान के भाई अरबाज खान अपनी दूसरी पत्नी शूरा खान के साथ बेटी का इस दुनिया में स्वागत कर चुके हैं। ऐसे में तीन दिन के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जिसकी झलक सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Arbaaz Khan
Photo Credit- Screen Grab From x Arbaaz Khan

Arbaaz Khan: 58 साल की उम्र में अरबाज खान दूसरी बार पिता बने हैं और मलाइका अरोड़ा के बाद शूरा खान के साथ शादी से उन्हें बेटी हुई है। 5 अक्टूबर को जन्म लेने वाली नन्ही परी अब गैलेक्सी के लिए रवाना हुई तो सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। एक के बाद एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जहां बेबी गर्ल को हाथ में लिए हुए अरबाज खान के चेहरे की खुशी देखने लायक है। वहीं इस खास मौके पर इंडस्ट्री की न्यू मॉम शूरा खान बुर्के में स्पॉट हुई है। सोशल मीडिया पर वीडियो को देखकर लोग खान परिवार की नन्ही परी पर प्यार लुटाते हुए नहीं थक रहे हैं।

शूरा खान को बुर्के में देख लोग रह गए हैरान

इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है जहां 3 दिन की बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद घर ले जाते हुए अरबाज खान को देखा गया। वहीं उनके साथ उनकी पत्नी शूरा खान भी नजर आई। जहां अपनी बेटी के साथ अरबाज खान पीछे सीट पर बैठते हैं तो वहीं शूरा खान आगे बैठती है। इसके साथ ही यह खबर भी आई है कि शूरा खान और उनकी बेटी दोनों स्वस्थ है। बुर्के में शूरा खान को देखकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस हाल में नजर आए 22 साल बाद पिता बने Arbaaz Khan

बेटी को हाथ में लिए हुए अरबाज खान काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे की मिलियन डॉलर स्माइल इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि 22 साल के बाद एक बार फिर से पिता बनना वाकई बहुत बड़ी बात है। निश्चित तौर पर सलमान खान के घर में खुशियों की लहर दौड़ उठी है जहां एक और नन्ही परी घर के माहौल को रंगीन बनाएगी। नन्ही कदम पड़ने से अरबाज खान और उनकी फैमिली में खुशियों की बौछार आ गई है। जहां पिछले दो दिनों से पूरे खान परिवार को एक के बाद एक सदस्य को लगातार स्पॉट किया गया जो नन्ही परी से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच रहे थे।

Exit mobile version