Arjun Kapoor: किसी समय में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर वह लव बर्ड्स थे जिनके प्यार की कहानी हर किसी के जुबां पर होती थी लेकिन आज भी फैंस इस ब्रेकअप को दिल से करने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि इस सब के बीच Arjun Kapoor को शादीशुदा जिंदगी को लेकर बॉलीवुड के जूनियर बच्चन अभिषेक बच्चन से एक जबरदस्त सलाह मिली है। ऐश्वर्या राय के साथ करीब 18 साल से शादीशुदा जिंदगी बिता रहे एक्टर ने अर्जुन कपूर के सवाल का जो जवाब दिया वह निश्चित तौर पर मजेदार था।
I Want To Talk को लेकर Abhishek Bachchan से Arjun Kapoor पूछ गए ये सवाल
दरअसल वायरल वीडियो की बात करें तो यह एक इवेंट का है और इसमें अभिषेक बच्चन से अर्जुन कपूर पूछते हैं कि “कौन है वह इंसान जो जब कहते हैं अभिषेक I Want To Talk तो आप स्ट्रेस में आ जाते हैं।” यह सवाल सुनने के बाद Abhishek Bachchan जरा भी नहीं सोचते हैं और जो जवाब देते हैं वह निश्चित तौर पर वहां मौजूद लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर देने के लिए काफी था।
अर्जुन कपूर ने अभिषेक बच्चन की सीख पर दी प्रतिक्रिया
सवाल पर Abhishek Bachchan जवाब देते हैं, “तुम्हारी शादी नहीं हुई है ना अभी तक जब हो जाएगी तुम्हारे पास भी सवाल का जवाब होगा।” एक्टर का यह रिस्पांस निश्चित तौर पर वहां बैठे लोगों को हंसाने के लिए काफी था। इस दौरान आई वांट टू टॉक एक्टर कहते हैं, “जब आपको अपनी पत्नी का फोन आता है और वह कहती है I Want To Talk तो आप समझ आते हैं कि आप मुसीबत में हैं।” इसके बाद Arjun Kapoor शादी को लेकर मिली नसीहत को तुरंत अपना लेते हैं और कहते हैं मुझे लगता है कि जब कोई कहता है आई वांट टू टॉक तो आपकी यही आखिरी बात सुनने की जरूरत होती है।
बता दे कि सुजीत सरकार की फिल्म I Want To Talk हाल ही में रिलीज हुई थी जिसे लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।